पूर्व विधायक गजाला-लारी के भाई ने पत्नी को तलाक देकर घर से किया बेदखल, ननद से बताया जान का खतरा

यूपी के कानपुर में बीजेपी से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद पति शारिक पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। सोफिया ने कहा कि शारिक ने उन्हें तलाक देकर घर से निकाल दिया।

Contributor Asianet | Published : Jan 27, 2023 12:14 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में तलाक देकर दूसरा निकाह करने का एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। बता दें कि चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई ने पत्नी को तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया है। गजाला लारी के भाई की पत्नी बीजेपी से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य थीं। अब वह दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पुलिस कमिश्नर से पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए गुहार लगाई है। अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद स्वरूप नगर के हैबिटेट अपार्टमेंट में रहती हैं। सोफिया अहमद ने बताया कि गजाला लारी बसपा और सपा से चार बार विधायक रह चुकी हैं।

वर्ष 2016 में पति ने दिया था तलाक

Latest Videos

बता दें कि कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को सोफिया अहमद का निकाह हुआ था। उन्होंने बताया कि शादी में बीएमडब्ल्यू कार, 80 लाख के जेवर आदि मिलाकर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। सोफिया अहमद ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने अगस्त 2016 में उनके साथ मारपीट कर उन्हें तलाक दे दिया और एक साल के बेटे जोहान के साथ उन्हें घर से बेदखल कर दिया। जिसके बाद से वह स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहती हैं। सोफिया ने बताया कि उन्होंने पति शारिक अराफात, ननद गजाला लारी समेत ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

पुलिस कमिश्नर को सौंपा प्रार्थना-पत्र

सोफिया ने बताया कि साल 2019 में दोनों के बीच समझौता होने के बाद वह फिर से अपने ससुराल आने-जाने लगी थीं। लेकिन वह स्थाई रूप से अपने ससुराल में नहीं रहती थीं। इसी दौरान उन्हें पता चला कि शारिक दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी कर रहा है और 27 जनवरी को उसका निकाह होना है। जिसके बाद सोफिया ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही सोफिया ने चार बार विधायक रही अपनी नदद से जान का खतरा बताया है। बता दें कि बीपी जोगदंड ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ACP को सौंपी गई मामले की जांच

सोफिया अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा से जुड़कर उसी की विचारधारा पर चल रही हैं। लेकिन उनके ससुराल वालों को उनके भाजपा में रहने से आपत्ति है। सोफिया ने बताया कि ससुराल वाले उन पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाने के साथ समझौते का दबाव डाल रहे हैं। बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया पति द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने औऱ दूसरा निकाह करने के मामले में तहरीर दी है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलवाकर एसीपी को मामले की जांच के लिए कहा गया है।

फतेहपुर में नशेबाज पिता ने मासूम बेटे के साथ खेला खूनी खेल, जिगर के टुकड़े का शव देख मां ने उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें