Kanpur में जर्मन शेफर्ड का कहर! 91 साल की बुजुर्ग महिला को नोच-नोचकर मार डाला

Kanpur Dog Attack; कानपुर में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपनी मालकिन, 91 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना विकास नगर इलाके की है।

Kanpur German Shepherd attack:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने ही घर की 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के चेहरे, गर्दन, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह नोंच डाला, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला अपने बहू और पोते के साथ घर में रहती थीं, और इसी पोते ने जर्मन शेफर्ड को पाला था।

घटना कानपुर के विकास नगर इलाके की है। मृतक महिला मोहिनी त्रिवेदी अपने पोते धीर प्रशांत द्विवेदी और बहू किरण के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि प्रशांत ने ही जर्मन शेफर्ड को पाला था। हाल ही में प्रशांत और उनकी मां किरण के पैर में चोट लगी थी, जिस कारण वे बेड रेस्ट पर थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: UP News: उन्नाव में तालिबानी सजा! प्रेमी को बेरहमी से पीटा, बाल काटकर कर दिया अपमानित!

बुजुर्ग महिला पर अचानक कुत्ते ने किया हमला

14 मार्च की दोपहर जब प्रशांत और उनकी मां अपने कमरे में आराम कर रहे थे, तभी मोहिनी त्रिवेदी घर के आंगन में गईं। वहां पहले से मौजूद जर्मन शेफर्ड उन्हें देखते ही भौंकने लगा। महिला डर गईं और अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला को बुरी तरह नोंच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। खून से लथपथ हालत में तड़पते हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। इसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अब घरों में पाले जाने वाले आक्रामक कुत्तों को लेकर सतर्क हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जर्मन शेफर्ड जैसे कुत्ते को पालने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह की भयावह घटनाओं को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी बीवी की हैवानियत! पति के किए 15 टुकड़े, फिर प्रेमी संग मनाने चली गई छुट्टियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग