UP News: चूहों का गैंग बना किसानों का दुश्मन! 4 करोड़ का गन्ना कर गए चट! बिल्लिया भी FAIL

Published : Mar 10, 2025, 01:23 PM IST
kanpur ghatampur rat menace 4 crore sugarcane damaged farmers troubled

सार

Sugarcane farmer problems: कानपुर के घाटमपुर में चूहों ने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। 450 हेक्टेयर फसल बर्बाद, किसान परेशान। क्या प्रशासन करेगा मदद?

Kanpur sugarcane crop damage by Rats : कानपुर के घाटमपुर में गन्ना किसानों के लिए हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पहले कम बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया, और अब चूहों का गैंग पूरे इलाके में आतंक मचा रहा है। 450 हेक्टेयर में फैली फसल को चूहे कुतर-कुतर कर खा रहे हैं, जिससे इस साल गन्ने का उत्पादन 30% तक घट चुका है।

चूहों के खिलाफ उतरीं बिल्लियां भी हारीं, अब खेतों में गार्ड तैनात

गन्ने की कटाई से पहले ही चूहों ने किसानों को तगड़ा झटका दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 30% गन्ना चूहों के पेट में समा चुका है। किसानों ने दवाइयां डालीं, लेकिन चूहे और ज्यादा आक्रामक हो गए। हालत यह है कि अब बिल्लियां और कुत्ते भी इन चूहों के सामने घुटने टेक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी! योगी सरकार दे रही है आर्थिक मदद!

किसानों ने पहले चूहों से निपटने के लिए खेतों में बिल्लियां और कुत्ते छोड़े, लेकिन ये चूहे इतने बड़े और ताकतवर निकले कि उल्टा बिल्लियों पर ही हमला करने लगे। अब तो हालात ऐसे हैं कि किसानों को खेतों की रखवाली के लिए गार्ड तक तैनात करने पड़ रहे हैं।

कलेक्टरगंज मंडी में भी चूहों की दहशत, सुरंग बनाकर कर चुके हैं लाखों का नुकसान

गन्ने के खेतों के अलावा चूहों ने कानपुर की कलेक्टरगंज मंडी में भी हाहाकार मचा रखा है। ये चालाक चूहे गहरी सुरंगें खोदकर गोदामों तक पहुंच जाते हैं और वहां के अनाज को बर्बाद कर देते हैं। हालात इतने खराब हो गए कि मंडी के दुकानदारों को चूहों को भगाने के लिए गार्ड तक रखने पड़े।

घाटमपुर के किसान अब परेशान हो चुके हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे गन्ने की खेती ही छोड़ देंगे। किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द कोई अभियान चलाकर चूहों पर काबू पाए, ताकि उनकी मेहनत बर्बाद न हो।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: प्रदर्शन के चलते मेट्रो स्टेशन बंद! सड़कों पर उमड़ी भीड़, आम जनता को भारी परेशानी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी हुई शुरू, जानिए इसकी खासियत
MPSP शताब्दी वर्ष 2032: CM योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य- 100 संस्थाएं, 1 लाख विद्यार्थी और मॉडल बस्तियां