UP News: चूहों का गैंग बना किसानों का दुश्मन! 4 करोड़ का गन्ना कर गए चट! बिल्लिया भी FAIL

सार

Sugarcane farmer problems: कानपुर के घाटमपुर में चूहों ने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। 450 हेक्टेयर फसल बर्बाद, किसान परेशान। क्या प्रशासन करेगा मदद?

Kanpur sugarcane crop damage by Rats : कानपुर के घाटमपुर में गन्ना किसानों के लिए हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पहले कम बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया, और अब चूहों का गैंग पूरे इलाके में आतंक मचा रहा है। 450 हेक्टेयर में फैली फसल को चूहे कुतर-कुतर कर खा रहे हैं, जिससे इस साल गन्ने का उत्पादन 30% तक घट चुका है।

चूहों के खिलाफ उतरीं बिल्लियां भी हारीं, अब खेतों में गार्ड तैनात

गन्ने की कटाई से पहले ही चूहों ने किसानों को तगड़ा झटका दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 30% गन्ना चूहों के पेट में समा चुका है। किसानों ने दवाइयां डालीं, लेकिन चूहे और ज्यादा आक्रामक हो गए। हालत यह है कि अब बिल्लियां और कुत्ते भी इन चूहों के सामने घुटने टेक रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी! योगी सरकार दे रही है आर्थिक मदद!

किसानों ने पहले चूहों से निपटने के लिए खेतों में बिल्लियां और कुत्ते छोड़े, लेकिन ये चूहे इतने बड़े और ताकतवर निकले कि उल्टा बिल्लियों पर ही हमला करने लगे। अब तो हालात ऐसे हैं कि किसानों को खेतों की रखवाली के लिए गार्ड तक तैनात करने पड़ रहे हैं।

कलेक्टरगंज मंडी में भी चूहों की दहशत, सुरंग बनाकर कर चुके हैं लाखों का नुकसान

गन्ने के खेतों के अलावा चूहों ने कानपुर की कलेक्टरगंज मंडी में भी हाहाकार मचा रखा है। ये चालाक चूहे गहरी सुरंगें खोदकर गोदामों तक पहुंच जाते हैं और वहां के अनाज को बर्बाद कर देते हैं। हालात इतने खराब हो गए कि मंडी के दुकानदारों को चूहों को भगाने के लिए गार्ड तक रखने पड़े।

घाटमपुर के किसान अब परेशान हो चुके हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे गन्ने की खेती ही छोड़ देंगे। किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द कोई अभियान चलाकर चूहों पर काबू पाए, ताकि उनकी मेहनत बर्बाद न हो।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: प्रदर्शन के चलते मेट्रो स्टेशन बंद! सड़कों पर उमड़ी भीड़, आम जनता को भारी परेशानी!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के पहलगाम में पूर्ण बंद का दूसरा दिन, ऐसे हैं हालात
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां