शर्त के चक्कर में गई जान: 8 मिनट तक डुबकी लगाई और लौटकर नहीं आया गुलफाम

Published : Jun 10, 2025, 01:26 PM IST
kanpur gulfaam drowning death in nahar during dubki shart friends

सार

Kanpur News : कानपुर में नहर में डुबकी लगाने की शर्त के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नहाने गया युवक सबसे लंबी डुबकी लगाने की कोशिश में डूब गया।

Kanpur drowning accident: कानपुर के गुजैनी इलाके में एक मामूली सी शर्त ने एक नौजवान की जिंदगी छीन ली। रविवार को नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक ‘सबसे लंबी डुबकी’ लगाने की होड़ में ऐसा डूबा कि वापस ही नहीं लौट पाया। यह हादसा न केवल दोस्तों बल्कि पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया है।

20 दोस्तों के सामने हुआ हादसा, बना रहे थे वीडियो और चल रही थी शर्त

मर्दनपुर निवासी 24 वर्षीय गुलफाम पेशे से रंगाई-पुताई का काम करता था। रविवार दोपहर वह अपने 20-22 दोस्तों के साथ पिपौरी नहर में नहाने गया था। मस्ती के बीच अचानक शर्त लग गई कि कौन सबसे लंबी डुबकी लगाएगा। सभी एक-एक कर पानी में उतरते गए, डुबकी लगाते रहे और इसका वीडियो बनाते रहे।

गुलफाम ने भी गहराई में छलांग लगाई, लेकिन करीब 8 मिनट तक बाहर नहीं निकला। जब दोस्तों को अनहोनी का शक हुआ, तो सभी ने पानी में उतरकर उसे ढूंढना शुरू किया। आखिरकार गुलफाम नहर में अचेत अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश का ये स्टेशन अब नहीं कहलाएगा पुराने नाम से? उठी नाम बदलने की मांग

हैलट अस्पताल में हुई मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

गुलफाम को तत्काल हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। छोटे भाई सलमान ने बताया कि सब कुछ खेल-खेल में शुरू हुआ था, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अंजाम इतना भयानक होगा। गुलफाम के माता-पिता और बहनें सदमे में हैं।

गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि परिजन सीधे युवक को अस्पताल ले गए थे। स्वरूपनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है। यदि किसी पर कोई आरोप लगाया जाता है या परिजन तहरीर देते हैं, तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुलाकात की आखिरी कोशिश बनी मौत की वजह: बेटी के प्यार से नाराज़ पिता और भाई ने ले ली जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ