अब खत्म होगा घंटों का सफर, इस दिन से दौड़ेगी कारें कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर

Published : Jun 10, 2025, 12:47 PM IST
lucknow kanpur expressway launch june 2025 speed limit route map toll details

सार

Lucknow Kanpur expressway July opening date: कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का 45 किमी हिस्सा जुलाई अंत तक तैयार! अक्टूबर तक पूरा रूट चालू हो जाएगा, जिससे लखनऊ-कानपुर का सफर सिर्फ 35 मिनट में तय होगा।

Kanpur Lucknow expressway construction update: जो लोग सालों से कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे की राह देख रहे थे, उनके लिए बड़ी खबर है। अब ये सपना हकीकत बनने जा रहा है। 31 जुलाई के बाद लोग इस एक्सप्रेसवे के बनी तक के हिस्से पर गाड़ियों से फर्राटा भर सकेंगे। सोमवार को डीएम कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस अहम परियोजना का निरीक्षण किया और जानकारी दी कि 45 किलोमीटर का रूट तय समय के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

अक्टूबर तक पूरा होगा पूरा रूट, सफर होगा सिर्फ 35 मिनट का

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 62 किलोमीटर लंबाई वाले इस प्रोजेक्ट का 45 किमी हिस्सा जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा, जबकि शेष 17 किमी अक्टूबर तक बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि इस रूट के शुरू होते ही लखनऊ से कानपुर की दूरी महज़ 35 से 40 मिनट में तय की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: चलते-चलते रुक गई जिंदगी: लखनऊ तहसील में 25 साल के वकील की हार्ट अटैक से मौत

एक्सप्रेसवे निर्माण में आईं कई रुकावटें, 4 बार बदले गए PD

परियोजना में देरी का कारण पूछे जाने पर डीएम ने बताया कि अब तक 4 बार PD (परियोजना निदेशक) बदले जा चुके हैं। मौजूदा PD भी कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में अब काम की रफ्तार धीमी न हो और शासन को पूरी प्रगति की रिपोर्ट समय से दी जाए।

NHAI के मुताबिक 80% काम पूरा, लागत 4,700 करोड़ रुपए

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया ने बताया कि दिसंबर 2020 में शुरू हुई इस परियोजना की कुल लागत लगभग ₹4,700 करोड़ है। अब तक 80% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के पिपरसंड से शुरू होकर कानपुर के उन्नाव स्थित आजाद चौक तक जाएगा। रास्ते में नवाबगंज, बंथरा, बनी, दतौली कांठा, नीरना जैसे इलाके आएंगे।

बेमिसाल कनेक्टिविटी: जुड़ाव होगा गंगा एक्सप्रेसवे और रिंग रोड से

यह एक्सप्रेसवे लखनऊ रिंग रोड और गंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे आवागमन और सुगम होगा। प्रोजेक्ट का 18 किमी हिस्सा एलिवेटेड है जबकि बाकी 45 किमी ग्रीनफील्ड सेक्शन में बनेगा। इस मार्ग में 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास और 4 इंटरचेंज भी शामिल हैं।

सिर्फ कार और भारी वाहन को अनुमति, टू-व्हीलर नहीं चल सकेंगे

NHAI के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर केवल कार, बस और ट्रक जैसे चार पहिया व भारी वाहन ही दौड़ सकेंगे। दोपहिया वाहनों की अनुमति नहीं होगी, जिससे हाईस्पीड ट्रैफिक में सुरक्षा बनी रहे।

यह भी पढ़े: मुलाकात की आखिरी कोशिश बनी मौत की वजह: बेटी के प्यार से नाराज़ पिता और भाई ने ले ली जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ