मुलाकात की आखिरी कोशिश बनी मौत की वजह: बेटी के प्यार से नाराज़ पिता और भाई ने ले ली जान

Published : Jun 10, 2025, 12:23 PM IST
muzaffarnagar honor killing daughter father brother burnt body forest case

सार

live-in relationship murder: मुज़फ्फरनगर में जंगल में मिली अधजली लाश की दर्दनाक कहानी, बेटी की हत्या के पीछे पिता और भाई का काला सच। प्यार और इज़्ज़त के नाम पर एक और बेटी की बलि।

Muzaffarnagar honor killing: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक लड़की का अधजला शव जंगल में मिलने की खबर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। लेकिन जो सच्चाई सामने आई, वह और भी ज्यादा खौफनाक थी, उसकी जान उसी के अपने पिता और भाई ने ली थी। प्यार की इजाज़त मांगने आई बेटी को मारकर जंगल में जलाया गया, ताकि उसका वजूद तक मिटाया जा सके।

गुरुग्राम में लिव-इन में रह रही थी लड़की, गांव आकर करना चाहती थी सुलह

23 वर्षीय सरस्वती मलियान गुरुग्राम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में ऑर्डर और डिलीवरी हैंडल करती थी। वह पिछले दो सालों से अपने गांव के ही युवक अमित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 2022 से दोनों साथ रह रहे थे और एक ही कंपनी में काम कर रहे थे। सरस्वती पहले 2019 में एक शादी कर चुकी थी, जो दो साल बाद टूट गई। परिवार ने 2022 में दोबारा रिश्ता तय किया, लेकिन वह भी नहीं चला।

बावजूद इसके, सरस्वती ने अमित के साथ रिश्ता बनाए रखा। 10 मई को वह अपने गांव वापस आई थी आखिरी बार परिवार को मनाने और इस रिश्ते को स्वीकार करवाने के लिए।

यह भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश का ये स्टेशन अब नहीं कहलाएगा पुराने नाम से? उठी नाम बदलने की मांग

29 मई की रात हुई हत्या, 5 किलोमीटर दूर जलाया गया शव

पुलिस के अनुसार, 29 से 30 मई की रात सरस्वती की उसी के घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

पिता राजवीर सिंह (55) और भाई सुमित सिंह (24) ने मिलकर उसकी जान ली, जबकि सुमित के दोस्त गुरदयाल सिंह ने उसे पकड़कर रखा। इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को 5 किलोमीटर दूर जंगल में नहर के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया।

पहले दर्ज कराई गुमशुदगी, फिर पुलिस को भटकाने की कोशिश

हत्या के दो दिन बाद परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि शक न हो और पुलिस भ्रमित हो जाए।

लेकिन 3 जून को ककरौली थाना क्षेत्र के जंगल में एक अधजला शव मिलने से कहानी में बड़ा मोड़ आया।

पहचान मुश्किल थी, लेकिन SHO जोगिंदर सिंह और कांस्टेबल ललित मोरल ने शव की कलाई पर मौजूद चूड़ियों को सोशल मीडिया पर देखे गए एक पोस्ट से मिलाया और सरस्वती की पहचान की पुष्टि की।

“इज़्ज़त के नाम पर हत्या” SSP का बड़ा बयान

मुज़फ्फरनगर SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि राजवीर सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने गुस्से में बेटी की हत्या की क्योंकि वह अमित के साथ संबंध में थी।

SHO और कांस्टेबल की सतर्कता के लिए उन्हें इनाम भी दिया गया है।

तीसरा आरोपी अब भी फरार, जांच जारी

तीसरा आरोपी गुरदयाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामला भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाना) के तहत दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

जब अपनों से ही जान का डर हो, तो भरोसा किस पर किया जाए?

सरस्वती का मामला समाज में लड़कियों की स्वतंत्रता, लिव-इन रिलेशनशिप और ऑनर किलिंग पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या अब भी बेटियों को अपने जीवन के फैसले लेने का हक नहीं? और अगर वे अपने हक़ के लिए खड़ी होती हैं, तो क्या उनका अंत इस तरह से होगा?

यह भी पढ़ें: चलते-चलते रुक गई जिंदगी: लखनऊ तहसील में 25 साल के वकील की हार्ट अटैक से मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ