free gold nail: कानपुर के एक ज्वेलर ने दुकान की रील बनाने और शेयर करने पर मुफ्त सोने की कील देने का ऑफर दिया। इस अनोखे प्रचार से दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Kanpur jeweler gold offer: कानपुर के बर्रा इलाके में एक ज्वेलर्स ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया की ताकत को भुनाते हुए दुकान मालिक ने ऐलान किया कि जो भी उसकी दुकान की रील बनाएगा और सोशल मीडिया पर शेयर करेगा, उसे फ्री में सोने की कील मिलेगी। इस अनोखे ऑफर ने इलाके में हलचल मचा दी, और दुकान के बाहर भीड़ जुट गई।
बर्रा इलाके में अमित निगम की 'चित्रांश ज्वेलर्स' नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दुकान मालिक अनिल निगम ने एक नई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाई। उन्होंने प्रचार किया कि जो भी उनकी दुकान की रील बनाएगा, उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और दुकान का पेज फॉलो करेगा, उसे फ्री में सोने की कील दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : चार बच्चों की मां को देवर से हुआ इश्क! जब पति ने किया विरोध तो रची ऐसी साजिश! कांप जाएगी रूह!
इस स्कीम की खबर आग की तरह फैली और इलाके की महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मोबाइल लेकर दुकान पर टूट पड़े। लोग तेजी से दुकान की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे और दुकानदार को दिखाने लगे।
सोने की कील पाने के लिए न केवल महिलाएं बल्कि युवक और बुजुर्ग भी दुकान पर पहुंच गए। बुजुर्ग महिलाएं भी अपने नाती-पोतों के साथ रील बनाने आईं। कुछ ही घंटों में दुकान के बाहर भारी भीड़ लग गई। हर कोई जल्दी से जल्दी रील बनाकर वायरल करना चाहता था, ताकि उसे सोने की कील मिल सके।
जिन-जिन लोगों ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दुकानदार को दिखाया, उन्हें फ्री में सोने की कील दी गई। इस ऑफर से लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुकानदार अनिल निगम ने बताया, “हर कोई अपनी दुकान को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है। मैंने भी एक नया तरीका सोचा, और इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। हमने वादे के मुताबिक सभी को सोने की कील दी।”
यह भी पढ़ें: सपनों का मंडप बना अखाड़ा, दहेज के लिए दूल्हे ने किया ऐसा कांड कि बारातियों को भागना पड़ा!