कानपुर में किडनैपिंग के बाद 10वीं के छात्र का मर्डर, घर में फेंका था 'अल्लाह-हू-अकबर' लिखा लेटर, लेडी टीचर निकली मास्टरमाइंड

कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे को किडनैपर्स ने मार डाला। 30 अक्टूबर को जब वो ट्यूशन के लिए निकला था, तब उसका किडनैप हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ट्यूशन टीचर, उसके प्रेमी और और दोस्त को अरेस्ट किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 31, 2023 5:23 AM IST / Updated: Oct 31 2023, 03:57 PM IST

कानपुर. कानपुर में साड़ी कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। उसे तब किडनैप किया गया था, जब वो सोमवार को ट्यूशन पढ़ने निकला था। पुलिस तभी से उसकी खोजबीन में लगी थी। छात्र का शव किडनैपर के घर से ही मिला है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर लेडी ट्यूशन टीचर, उसके प्रेमी और दोस्त को हिरासत में लिया था।

कानपुर में 10वीं के छात्र की किडनैप के बाद हत्या, पढ़िए 12 बड़ी बातें

1. कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया का पी-रोड पर कपड़े का बड़ा शोरूम है। उनका बेटा कुशाग्र 10वीं में पढ़ता था। वो सोमवार को कोचिंग के लिए निकला था। तब से घर नहीं लौटा था।

2. जब कुशाग्र काफी देर तक घर नहीं लौटा, तब उसकी मां ने दादा संजय कनोडिया और पिता मनीष को इसकी जानकारी दी। परिजन तुरंत उसकी तलाश में जुट गए थे।

3.जब वो कहीं नहीं मिला, तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का शव मंगलवार सुबह लेडी ट्यूशन टीचर के प्रेमी के फजलगंज स्थित घर से मिला है।

4. कुशाग्र के परिजन शुरू से ही ट्यूशन टीचर पर किडनैपिंग का आरोप लगा रहे थे। कुशाग्र का फोन स्विच ऑफ होने पर परिवार की चिंता बढ़ गई थी।

5. पीड़ित परिवार के घर में एक लेटर फेंका गया था। इसमें अल्लाह-हू-अकबर लिखते हुए 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इसमें लिखा गया था कि लड़का चाहिए ,तो पैसा दो।

6. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर ट्यूशन टीचर और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया था। रातभर पुलिस छात्र की तलाश में छापेमारी करती रही, लेकिन मंगलवार सुबह उसकी लाश मिली।

7. पुलिस ने जो लेटर जब्त किया है, उसमें लिखा था कि 'मैं नहीं चाहता कि आपका त्यौहार बर्बाद हो। आप मेरे हाथ में पैसा रखो और लड़का एक घंटे में आपके पास होगा। हम आपको कल फोन करेंगे...अल्लाह हू अकबर।'

8. साथ ही लेटर में लिखा था कि 'लड़की की गाड़ी और मोबाइल दोनों घर के पास होटल द सिटी क्लब के पास है। मैं आपका नुकसान नहीं चाहता। आपसे बार-बार बोल रहा हूं कि घबराओ ना।आप अल्लाह पर भरोसा रखो।'

9. पुलिस ने जब CCTV चेक किए, तो लेटर फेंकने वाला लड़का उसमें कैप्चर हो गया। वो रात 8.56 पर काले रंग की स्कूटी से आया था। उसने जींस-शर्ट पहनी हुई थी।

10. DCP सेंट्रल प्रमोद कुमार के मुताबिक, पुलिस ने ट्यूशन टीचर, उसके प्रेमी और दोस्त को तुरंत हिरासत में ले लिया था। हालांकि पुलिस बच्चे को जिंदा बरामद नहीं कर सकी।

11. माना जा रहा है कि मास्टरमाइंड आरोपी टीचर रचिता ने अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त आर्यन उर्फ अंकित के साथ मिलकर इस किडनैपिंग और मर्डर को अंजाम दिया। सभी अरेस्ट हो चुके हैं।

12. शव प्रभात के घर से मिला था। प्रभात ने ही फिरौती का लेटर फेंका था। उन्होंने गला दबाकर कुशाग्र को मार डाला था। रचिता 2-3 साल से कुशाग्र को ट्यूशन दे रही थी।

यह भी पढ़ें

Noida Viral Video: लिफ्ट में DOG देखकर रिटायर्ड IAS ने महिला को दे मारा चांटा, फिर साहब पर भी चले दनादन थप्पड़

UP के हरदोई में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, मासूम सहित एक ही फैमिली के 5 लोगों की मौत

Share this article
click me!