Noida Viral Video: लिफ्ट में DOG देखकर रिटायर्ड IAS ने महिला को दे मारा चांटा, फिर साहब पर भी चले दनादन थप्पड़

नोएडा में डॉग को लेकर एक रिटायर्ड आईएएस और महिला के बीच झगड़े का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रिटायर्ड अफसर ने महिला को थप्पड़ मार दिया था। जवाब में महिला के परिजनों ने साहब को पीट दिया।

नोएडा. नोएडा में लिफ्ट में डॉग ले जाने को लेकर एक रिटायर्ड आईएएस और महिला के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर साहब ने महिला को चांटा दे मारा। मामला इतना तूल पकड़ा कि महिला के परिजनों ने रिटायर्ड आईएएस को लिफ्ट में ही जमकर कूट दिया। बाद मे मौके पर पहुंची सिक्योरिटी और अन्य लोगों ने बीचबचाव किया। इस घटना का CCTV फुटेज कई यूजर्स ने वायरल शेयर किया है।

नोएडा वायरल वीडियो, लिफ्ट में डॉग को लेकर मारपीट

नोएडा में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। गुप्ता ने महिला को लिफ्ट में डॉग ले जाने पर रोका था। जब महिला ने तर्क-वितर्क किए, तो गुप्ता नाराज हो गए। महिला का आरोप है कि रिटायर्ड आईएएस ने उनके साथ बदतमीजी की और थप्पड़ मा दिया। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

मामला नोएडा के PARX Laureate सोसाइटी सेक्टर-108 का है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके हिसाब से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता लिफ्ट में महिला से बहस करने के बाद गुस्से में थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।

नोएडा डॉग को लेकर विवाद, रिटायर्ड IAS की पिटाई

गुप्ता सोसाइटी की लिफ्ट से जा रहे थे, तभी उसमें एक महिला प्रवेश करती है। उसके पास पेट (कुत्ता) था। डॉग को लिफ्ट में देखकर गुप्ता महिला को बाहर जाने को कहते हैं। महिला ऐसा करने से मना कर देती है। कहा जा रहा है कि महिला ने दो टूक कहा कि वो अपने डॉग को लिफ्ट में ही लेकर जाएगी। इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। गुप्ता ने इसका वीडियो बनाने अपना मोबाइल निकाला, तो महिला ने उनका फोन छीन लिया। इसी बात पर गुप्ता नाराज हो गए और महिला को चांटा दे मारा।

इसके बाद महिला के परिजन वहां पहुंचे। जब महिला ने घटना के बारे में बताया, तो एक शख्स ने गुप्ता को पीटना शुरू कर दिया। बाद में हंगामा होते देख लोग पहुंचे और मामले को संभाला। मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने तक पहुंची। पुलिस ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना किसी ने फोन पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। अब पुलिस लिफ्ट में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

UP के हरदोई में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, मासूम सहित एक ही फैमिली के 5 लोगों की मौत

Ghaziabad shocking crime: मोबाइल लूटने के दौरान ऑटो से गिरी छात्रा की मौत, कुछ घंटे बाद ही बदमाश एनकाउंटर में ढेर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी