UP के हरदोई में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, मासूम सहित एक ही फैमिली के 5 लोगों की मौत

हरदोई में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। SP दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में 4 बड़े लोग और एक 4 साल का बच्चा था। ये लोग बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे।

हरदोई. यहां बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सोमवार(30 अक्टूबर) रात करीब 10 बजे एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हरदोई के SP दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में 4 बड़े लोग और एक 4 साल का बच्चा था। ये लोग बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।

हरदोई सड़क हादसा, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. एक्सीडेंट का शिकार हुए सभी लोग पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के रहने वाले थे। ये सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं।

2. हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। कार में मिले मोबाइल की मदद से उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।

3. SP ने बताया कि उनके वाहन ने नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद गाड़ी तेज रफ्तार से एक पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घयलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

4. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बराकांठ गांव निवासी होशियार सिंह (55) का छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है। उसके यहां 6 दिन पहले बेटी हुई थी।

5. बेटी के छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे मुकेश (30), पौत्र बल्लू (4) पुत्र मुकेश के अलावा राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे।

6. जब उनकी कार रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ पर पहुंची, तभी वो बेकाबू हो गई। इसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

7. कार की स्पीड अधिक होने से उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार कोई जिंदा नहीं बच सका। हादसे पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंच और फिर पुलिस को कॉल किया।

8. राहगीरों से सूचना मिलने पर सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ एसपी केसी गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था।

9. कार इतनी बुरी तरह पिचक गई थी कि कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका।

10. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है। पुलिस ने बताया कि कार मुकेश चला रहा था।

यह भी पढ़ें

Ghaziabad shocking crime: मोबाइल लूटने के दौरान ऑटो से गिरी छात्रा की मौत, कुछ घंटे बाद ही बदमाश एनकाउंटर में ढेर

UP के बदायूं में बस और स्कूली वैन के बीच भीषण टक्कर, 4 बच्चों सहित 5 की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना