गाजियाबाद में लुटेरे ने 27 अक्टूबर को 19 वर्षीय कीर्ति का मोबाइल छीना था। इसी लूट के दौरान छात्रा चलते आटो से गिरकर घायल हो गई थी। रविवार को उसकी मौत हुई और कुछ घंटे बाद ही लुटेरे का एनकाउंटर कर दिया गया।
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में NH-9 पर शुक्रवार(27 अक्टूबर) को मोबाइल लूटे जाने के दौरान चलते ऑटो से गिरकर घायल हुई 19 वर्षीय छात्रा कीर्ति की रविवार(29 अक्टूबर) को मौत हो गई। इस मामले के आरोपी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
गाजियाबाद में शॉकिंग क्राइम, लूट का शिकार बनी छात्रा की मौत, लुटेरे का एनकाउंटर, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1. लुटेरे ने 27 अक्टूबर को 19 वर्षीय कीर्ति का मोबाइल छीना था। इसी दौरान छात्रा चलते आटो से गिरकर घायल हो गई थी।
2. रविवार को उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई। पीड़िता घटना के बाद से ही वेंटिलेटर पर थी। करीब 50 घंटे तक मौत से लड़ते हुए रविवार देर शाम 7.40 बजे उसने अंतिम सांस ली।
3. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि रविवार आधी रात करीब दो बजे गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने को कहा। लेकिन वे भागने लगे।
4. पुलिस के मुताबिक जब टीम ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक दारोगा के गोली लग गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया।
5. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लुटेरे के शरीर में कई गोलियों के निशान हैं। उसे तीन गोलियां लगीं।
6.बदमाशों की गोलियों से घायल दरोगा भानु प्रकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
7. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए लुटेरे जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। उसका दूसरा साथी फरार है।
8.इस मामले में लापरवाही बरतने पर मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
9. बता दें कि बदमाश को पहले घायल अवस्था में सीएचसी डासना में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया। वहां, उसे मृत घोषित कर दिया।
10. पुलिस दूसरे लुटेरे की तलाश कर रही है। सरेआम हुई छात्रा से लूट के बाद लोगों में आक्रोश था।
यह भी पढ़ें
फिरोजाबाद लव मैरिज के बाद मर्डर: हसबैंड से बार-बार वीडियो कॉल पर लोकेशन मांगती थी सेकंड वाइफ
सहारनपुर का शॉकिंग क्राइम: जादू-टोना करने से रोका, तो सास ने बहू के सिर पर दे मारा सिलबट्टा