UP Weather Report: 10 नवंबर के बाद यूपी में पड़ेगी तेज सर्दी, दिल्ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के पहले हफ्ते में यूपी में सर्दी का असर बढ़ेगा। 30 अक्टूबर को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 30, 2023 2:00 AM IST / Updated: Oct 30 2023, 07:31 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम में फिलहाल किसी भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के पहले हफ्ते में सर्दी का असर बढ़ेगा। 30 अक्टूबर को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। अधिकतम तापमान 30-31 और न्यूनतम 15-18 के बीच बने रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश का मौसम, तापमान और सर्दी का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश या आंधी-तूफान की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि नवंबर के पहले हफ्ते में कई जिलों में कोहरा दिखाई देने लगेगा। तापमान में भी 2-3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि 10 नवंबर के बाद तापमान तेजी से नीचे आएगा या सर्दी का असर बढ़ जाएगा। लेकिन अभी 3 नवंबर तक आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व अयोध्‍या सह‍ित यूपी के कई ज‍िलों में सुबह और रात में सर्दी महसूस होने लगी है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा |

जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी

पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर उत्तर भारत में सर्दी के रूप में दिखाई देने लगा है। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थान पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा. जबकि पुणे, मुंबई और अहमदाबाद मध्यम श्रेणी में थे।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगा महाकुंभ, 40 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना, ऐसी हैं तैयारियां

बांके बिहार मंदिर में विवाद: पुजारियों के हठ के कारण समय पर भगवान के दर्शन नहीं कर सके 1 लाख श्रद्धालु

Share this article
click me!