UP के बदायूं में बस और स्कूली वैन के बीच भीषण टक्कर, 4 बच्चों सहित 5 की मौत

बदायूं में सोमवार सुबह(30 अक्टूबर) स्कूल बस और वैन की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। 20 से अधिक बच्चे घायल हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है।

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं के म्याऊं क्षेत्र में सोमवार सुबह(30 अक्टूबर) स्कूल बस और वैन की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की भी जान चली गई। कई घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे के बाद घटनास्थल पर रोते-चीखते बच्चों को देखकर लोग कांप उठे।

बदायूं में स्कूल बस और वैन एक्सीडेंट

Latest Videos

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह घटनास्थल पहुंच गए थे। डीएम के मुताबिक, म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई है। प्रशासन ने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मरने वाले बच्चों में एक छात्रा भी शामिल है। हादसे के बाद से एक स्कूल का संचालक फरार है। कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर निकली थी। तभी नवीगंज के पास दोनों टकरा गईं। हादसे के वक्त दोनों वाहनों की स्पीड अधिक थी। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला।

बदायूं में शॉकिंग एक्सीडेंट, स्कूली बच्चों की मौत

घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। वहां बस ड्राइवर ओमेंद्र और तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चों में एक बस चालक का बेटा था। ड्राइवर गांव लभारी का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के पैरेंट्स अस्पताल पहुंच गए। अपने मासूम बच्चों के शव देखकर वे चीखने लगे। इस हादसे ने सबका झकझोर कर रख दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान-हर्षित पुत्र ओमेंद्र निवासी लाभारी, पारुल/ खुशी पुत्री हरवंश नवीगंज औरअमित पुत्र मोरपाल निवासी ग्योति है। एक अन्य बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि दोनों वाहन स्पीड में थे।

यह भी पढ़ें

Ghaziabad shocking crime: मोबाइल लूटने के दौरान ऑटो से गिरी छात्रा की मौत, कुछ घंटे बाद ही बदमाश एनकाउंटर में ढेर

Varanasi Viral Photo: एक बाइक पर 6 बच्चे लेकर जा रहे थे पापा, जानिए फिर क्या हुआ?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December