सार

यह तस्वीर ट्रैफिक रूल्स को लेकर कुछ लोगों की मानसिकता को बताने के लिए काफी है। यह वायरल तस्वीर यूपी के वाराणसी की बताई जाती है। जब ट्रैफिक पुलिस ने छह बच्चों के साथ बाइक पर निकले पिता को पकड़ा, तो वो गलती मानने के बजाय हंसता रहा। 

वाराणसी. यह तस्वीर ट्रैफिक रूल्स को लेकर कुछ लोगों की मानसिकता को बताने के लिए काफी है। यह वायरल तस्वीर यूपी के वाराणसी की बताई जाती है। जब ट्रैफिक पुलिस ने छह बच्चों के साथ बाइक पर निकले पिता को पकड़ा, तो वो गलती मानने के बजाय हंसता रहा। ये अलग बात है कि बच्चों को घबराते और गलती मानते देखकर पुलिस ने शख्स को सख्त हिदायत देकर जाने दिया।

वाराणसी वायरल फोटो, भारत में ट्रैफिक रूल्स और जुर्माना

वाराणसी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। बिना हेलमेट एक ही बाइक पर 6 मासूम बच्चों के साथ जोखिमभरे सफर पर निकले शख्स को पुलिस ने रोक लिया। वजह पूछने पर शख्स हंसने लगा। जब पुलिस ने चालान काटने की बात कही, तब उसके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं। पुलिसवालों को देखकर बच्चे सहम उठे। बच्चों ने पुलिस से कहा-"अंकल माफ कर दीजिए, आगे से ऐसा नहीं करेंगे!" बच्चों को देखकर पुलिसवालों ने चालान तो नहीं काटा, लेकिन शख्स को सख्त हिदायत देकर जाने दिया।

कुछ ट्रैफिक रूल्स जिनका पालन करना जरूरी

1. अगर आप बगैर इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हैं, तो आप पर 5000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है। 3 महीने की जेल भी संभव है। अगर गाड़ी चलाने वाला नाबालिग है, तो कुछ समय तक उसे बाल सुधार गृह भेजा सकता है। साथ ही उसके अभिभावक पर 25000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

2. साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने पर 4000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।

3. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 1000 से 2000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

4. बिना परमिट गाड़ी चलाने पर 10000 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

5. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

इसके अलावा भी मोटर व्हीकल्स एक्ट में कई कायदे-कानून हैं। जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। नियम विरुद्ध सवारी बैठाने, गलत नंबर प्लेट आदि को लेकर भी नियम है।

यह भी पढ़ें

पति की टेंशन से छुटकारा पाने के बाद SDM ज्योति मौर्या को मिली अब ये Good News

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को पैसा न दें, पढ़िए फ्रॉड का शिकार बनी लड़की ने क्यों की सुसाइड?