
Kanpur News :उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली ऐसी घटना सामने आई है। रावतपुर थाना क्षेत्र में एक लॉ छात्र के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसकी सिर फट गया, पेट फाड़ दिया, जिससे आंते बाहर आ गईं, रही कसर तो उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं। पीड़िता की हालत गंभीर है, वह जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है। पीड़ित का कसूर इतना सा था कि उसने दवा महंगी बेचने को लेकर सवाल किया था।
दरअसल, रूह कंपा देने वाली इस घटना को अंजाम मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह और उसके तीन साथियों ने अंजाम दिया है। जिसने कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का LLB स्टूडेंट अभिजीत सिंह चंदेल पर शनिवार रात करीब 9 बजे चापड़ से जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके तीन सहयोगियों भाई विजय सिंह, उसके दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक हमलावर प्रिंस राज श्रीवास्तव आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ काकादेव थाने में रंगदारी और जमीन कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज है। जो खुद को वकील बताता है।
मामले की जांच कर रहे मामले में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं मेडिकल को को सील कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अभिजीत शनिवार रात करीब 9 बजे दवा खरीदने मेडिकल स्टोर पर गया था। दवा के पैसे को लेकर उसकी बहस मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से होने लगी। देखदे की ही देखते अमर सिंह और उसके साधियों ने अभिजीत पर चापड़ से हमला कर दिया। जिससे अभिजीत का सिर फट गया और पेट फट गया...आंतें बाहर आ गईं। खून से लथपथ हालत में जब पीड़ित भागने लगा तो आरोपियों ने उसे पकड़ा और उसकी उंगलियां काट दीं। अभिजीत की चीख पुकार की सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक सभी भाग चुके थे। आनन फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर और पेट में दर्जनभर से ज्यादा टांके आए हैं। फिलहाल उसकी हालत सीरियस बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।