25 लाख की जॉब छोड़ UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने किया Suicide

विदेश की कई कंपनियों में नौकरी के अच्छे ऑफर छोड़ यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर जान दे दी। क्योंकि उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया था।

रावतपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित रावतपुरा में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। क्योंकि उसका प्री और मैंस दोनों एग्जाम क्लियर करने के बाद भी फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया था। इस कारण वह तनाव में था और मौत को गले लगा लिया। 

बीटेक करते ही मिला था ऑफर

Latest Videos

मृतक कुलदीप सिंह सोलंकी की उम्र महज 29 साल थी। वह कासगंज भुजपुरा थाना क्षेत्र के सिढ़पुरा में रहता था। पिछले डेढ़ साल से वह तुलसी विहार स्थित प्रिंस बॉयज हॉस्टल में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसने प्री और मेंस दोनों एग्जाम क्लियर कर ली थी। लेकिन इसके बावजूद भी उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया था। इस कारण उसने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस बात की जानकारी लगते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : सपा ने शेयर किया BJP नेता का बार गर्ल के साथ डांस का अश्लील वीडियो

घर में मृतक का भाई और मां

युवक के घर में सिर्फ उसका एक छोटा भाई संदीप सोलंकी और उसकी मां विमला देवी है। उसके पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। संदीप ने बताया कि उसके भाई को 2017 में बीटेक कंप्लीट करने के बाद ही 25 लाख रुपए की जॉब मिल गई थी। लेकिन उसने यूपीएससी करने के लिए उस जॉब को छोड़ दिया था। कुलदीप को विदेश से भी नौकरी के कई ऑफर आए। लेकिन उसने सिर्फ यूपीएससी क्लियर करने की ठान ली थी। इस कारण सभी नौकरियां ठुकरा दी थी। लेकिन जब उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया तो वह टेंशन में आ गया था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लड़की के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को हटाया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules