पेशी पर मुस्कुराकर शायरी पढ़ते नजर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी, पुलिस को इन 4 मामलों में मिली ज्यूडिशियल रिमांड

Published : Feb 03, 2023, 10:14 AM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 10:18 AM IST
kanpur

सार

सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान विधायक काफी शांत और शालीन नजर आए। बता दें कि आगजनी, फर्जी आधार पर हवाई यात्रा समेत 4 मामलों पर सुनवाई की है।

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी गुरुवार को मुस्कुराते हुए कोर्ट पहुंचे। वहीं बाहर आने पर भी उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को सेल्यूट कर मुट्‌ठी बांधी। वहीं मीडिया से बात कर विधायक से शायरी भी कही। बता दें कि बीते गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था। वहीं जाजमऊ आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने समेत चार मामलों की सुनवाई हुई। अन्य मामलों में इरफान के लिए पुलिस ने चार ज्यूडिशियल रिमांड की मांग की। चारों मामलों में कोर्ट ने 13 फरवरी तक के लिए रिमांड मंजूर कर लिया है। बुधवार को सपा विधायक को महाराजगंज जेल से कन्नौज लाया गया था। सपा विधायक सोलंकी को रात में कन्नौज जेल में रखा गया था।

पुलिस ने लेटर का नहीं कराया वैरिफिकेशन

बता दें कि इरफान सोलंकी पर बांग्लादेशी मूल के जासूस को भारतीय होने का प्रमाण पत्र जारी किए जाने का आरोप है। इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने बताया कि एमपीएमएलए कोर्ट में उनके स्वास्थ्य जांच न कराने को लेकर शिकायती पत्र दिया गया है। जिस पर कोर्ट ने महाराजगंज जेल अधीक्षक को तलब किया है। विधायक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इरफान को स्टोन की प्रॉब्लम होने के कारण लगातार दर्द है। लेकिन जेल प्रशासन ने अभी तक उनका अल्ट्रासाउंड नहीं कराया है। वहीं पुलिस ने अभी तक बांग्लादेशी नागरिक डा. रिजवान को विधायक द्वारा जारी किए गए लेटर का वैरिफिकेशन नहीं कराया है। विधायक के वकील का कहना है कि इरफान अंग्रेजी में साइन करते हैं। जबकि लेटर में हिंदी में साइन हैं।

28 दिन बाद कानपुर लाए गए सपा विधायक सोलंकी

विधायक के वकील ने बताया कि वह लेटर पूरी तरह फर्जी है। कोर्ट ने बांग्लादेशी मामले समेत 3 मामलों में 13 फरवरी तक की रिमांड दी है। वहीं गैंगेस्टर मामले में 2 मार्च तक रिमांड बढ़ाई गई है। अधिवक्ता के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय बताने के मामले में पेश किया गया है। जिसकी कोर्ट में सुनवाई जारी है। बता दें कि सपा विधायक सोलंकी पर अभी तक पुलिस ने करीब 17 आपराधिक केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने विधायक पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है। इरफान सोलंकी को 28 दिन बाद सुनवाई के लिए कानपुर लाया गया है। इससे पहले उन्हें 4 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें कि विधायक सोलंकी ने महाराजगंज जेल में प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।

गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बिना डोनर ब्लड उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत