
लखनऊ: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत दी है। बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों अब बिना डोनर के गर्भवती महिलाओं को बल्ड उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लड बैंक प्रभारियों के साथ की बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के परिजनों पर बल्ड डोनेशन का दबाव न बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के फ्री इलाज की सुविधा है। साथ ही OPD में डॉक्टर की सलाह, जांच और प्रसव की सुविधाएं भी फ्री हैं।
फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा ब्लड
बता दें कि गर्भवती महिलाओं में बल्ड की कमी पाई जाती है। ऐसे में यदि गर्भवती महिलाएं पहले से सेहत का ध्यान रखें तो उन्हें ब्लड चढ़ाने से बचाया जा सकता है। इसके बाद भी यदि उन्हें बल्ड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि गर्भवती महिलाओं की सामान्य जांच के लिए NHM यानी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से 20 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पीएमएसएमए में 3.93 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
गर्भवती महिलाओं की जांच का बजट जारी
वहीं 90 फीसदी धनराशि जननी सुरक्षा योजना के तहत जिलों को जारी कर दी गई है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए शहर से लेकर गांव तक के अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच के लिए महिला जिला चिकित्सालयों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं को 102 एंबुलेंस सेवा से अस्पताल तक मुफ्त पहुंचाया जा रहा है। वहीं डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को घर तक पहुंचाने का भी प्रबंध किया गया है।
राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।