
Kanwar Yatra UP 2025 arrangements: कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं चाहती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर व्यवस्था को जमीन पर उतारा जाए।
मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि कांवड़ मार्गों पर मांस और शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों को अपने रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करनी होगी, जिससे श्रद्धालुओं को भ्रमित न किया जा सके।
इंदिरापुरम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की। उन्होंने मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 जैसे प्रमुख रूट्स पर विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: यूपी में MSME को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा, CM योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं से बदलेगी तकदीर?
डीजीपी राजीव कृष्ण ने मोहर्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सजग रहने को कहा है। उन्होंने सभी जिलों में राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती, असलहों के प्रदर्शन पर रोक और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।
प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी की निष्पक्ष नीति की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर धर्म और हर त्योहार का समान सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि चाहे कांवड़ यात्रा हो या मोहर्रम, सरकार का उद्देश्य है, शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र के वातावरण में आयोजन संपन्न हों।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल साफ दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक आयोजनों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सजग है। सुरक्षा, स्वच्छता और समरसता के साथ कांवड़ यात्रा का यह स्वरूप निश्चित ही एक मिसाल बनेगा।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर गाजियाबाद के रूप में नई यात्रा को प्रारंभ कर रहा गाजियाबादः CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।