कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद 23 लोगों की मौत की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। रविवार को शवों का अंतिम संस्कार करवाया गया।
कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 23 मौतों के बाद रविवार को सभी शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान गांव में गम का माहौल देखा गया। घरों के बाहर रखी कई अर्थियां देखकर मौके पर मौजूद लोग आंसुओं को रोक नहीं पाए। हादसे में कई परिवारों की पूरी गृहस्थी ही उजड़ गई। पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुई और शासन प्रशासन के द्वारा लोगों को राहत भी मुहैया करवाई जा रही है। आपको बता दें कि कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव दरियागंज में तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के चलते 23 लोगों की मौत हो गई थी। गांव कसा में 23 लोगों की मौत के साथ ही 8 लोग इस हादसे में घायल भी हुए थे।