यूपी की चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी का नया पता कासगंज कारागार होगा। बीते दिनों चित्रकूट जिला कारागार से सामने आई घटना के बाद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।
लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास को दूसरी जेल में स्थानान्तरित किया गया। उसे कासगंज जेल भेजा जा रहा है। इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया। अब्बास अंसारी को सुबह ही कासगंज जेल के लिए रवाना भी कर दिया गया। हालांकि पहले मंगलवार की रात में ही अब्बास को कासगंज जेल पहुंचाने की तैयारी थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव देखा गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ की बैठक
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्बास को कासगंज जेल ले जाने के दौरान सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए। वहां भी उसे कड़ी निगरानी में रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर पहले ही कासंगज जेल में तैयारी की जा चुकी है। वहीं चित्रकूट जेल में बीते दिनों हुई घटना के बाद कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जेली अधीक्षकों, जेलरों, डिप्टी जेलर, डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसी बीच मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अब्बास को जिला कारागार कासगंज स्थानान्तरित करने का निर्देश भी दिया। इसी के साथ चित्रकूट जेल से आई घटना में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
टॉप 10 अपराधियों की मांगी गई लिस्ट
राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भविष्य में किसी भी जेल में इस तरह की घटना दोबारा न घटित हो। जेल अधीक्षकों को अगर किसी भी तरह की समस्या, दबाव या धमकी मिले तो इसकी जानकारी कारागार मुख्यालय के साथ में साझा की जाए। यदि इस तरह की घटना सामने आती है तो फिर उसके बाद किसी भी दलील का संज्ञान नहीं लिया जाएगा। चित्रकूट जेल से जो घटना सामने आई है उसके बाद कारागार विभाग के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्य पीछे हो जाते हैं। मंत्री के द्वारा 20 फरवरी तक राज्य की सभी जेल में बंद टॉप 10 अपराधियों की सूची भी कारागार मुख्यालय में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है।