कासगंज जेल होगी अब्बास अंसारी का नया ठिकाना, मंत्री ने जेल के अधिकारियों से मांगी यह लिस्ट

यूपी की चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी का नया पता कासगंज कारागार होगा। बीते दिनों चित्रकूट जिला कारागार से सामने आई घटना के बाद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

Contributor Asianet | Published : Feb 15, 2023 4:01 AM IST / Updated: Feb 15 2023, 09:32 AM IST

लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास को दूसरी जेल में स्थानान्तरित किया गया। उसे कासगंज जेल भेजा जा रहा है। इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया। अब्बास अंसारी को सुबह ही कासगंज जेल के लिए रवाना भी कर दिया गया। हालांकि पहले मंगलवार की रात में ही अब्बास को कासगंज जेल पहुंचाने की तैयारी थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव देखा गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ की बैठक

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्बास को कासगंज जेल ले जाने के दौरान सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए। वहां भी उसे कड़ी निगरानी में रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर पहले ही कासंगज जेल में तैयारी की जा चुकी है। वहीं चित्रकूट जेल में बीते दिनों हुई घटना के बाद कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जेली अधीक्षकों, जेलरों, डिप्टी जेलर, डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसी बीच मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अब्बास को जिला कारागार कासगंज स्थानान्तरित करने का निर्देश भी दिया। इसी के साथ चित्रकूट जेल से आई घटना में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

टॉप 10 अपराधियों की मांगी गई लिस्ट

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भविष्य में किसी भी जेल में इस तरह की घटना दोबारा न घटित हो। जेल अधीक्षकों को अगर किसी भी तरह की समस्या, दबाव या धमकी मिले तो इसकी जानकारी कारागार मुख्यालय के साथ में साझा की जाए। यदि इस तरह की घटना सामने आती है तो फिर उसके बाद किसी भी दलील का संज्ञान नहीं लिया जाएगा। चित्रकूट जेल से जो घटना सामने आई है उसके बाद कारागार विभाग के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्य पीछे हो जाते हैं। मंत्री के द्वारा 20 फरवरी तक राज्य की सभी जेल में बंद टॉप 10 अपराधियों की सूची भी कारागार मुख्यालय में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है।

जिंदा जलीं मां-बेटी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सांत्वना के बाद शव उठाने पर राजी हुए परिजन, SDM और लेखपाल पर गिरी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो