'मरा हुआ जिंदा होकर दौड़ने लगा' कफन में सड़क पर पड़ा था...अब उठा और जेल पहुंचा

Published : Sep 16, 2024, 04:19 PM IST
Uttar Pradesh

सार

कासगंज में एक युवक ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए खुद को कफन में लपेटकर सड़क पर लेटकर मृत होने का नाटक किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कासगंज. (उत्तर प्रदेश), अभी तक आपने देखा और सुना होगा कि लोगज सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने के लिए अपनी जान तक में जोखिम में डाल देते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे जेल जाना पड़ा। युवक ने बीच सड़क खुद के 'मरने' का वीडियो बनवाया। कफन लपेटकर वो सड़क पर लेट गया...कई लोगों को तो लगा कि वह सचमुच मर गया है।

पुलिस वाले देखते रहे वो करता रहा ड्रामा

दरअसल, यह घटना कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के राज कोल्ड तिराहे की बताई जा रही है। जहां एक ने अपने लाइक और व्यूज बढ़ाने के साथ फेमस होने के लिए मरने का वीडियो शूट किया था। हैरानी की बात यह है कि वह कफन लपेट कर सड़क पर लेट गया और पास में तैनात ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनकर उसका तमाशा देखते रही। युवक की हरकतों को देखने के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया, लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका।

एक वीडियो बनाया और जाना पड गया जेल

वीडियो बनने के बाद वह एक मुर्दे की तरह अर्थी से जब खड़ा हुआ तो कइयों को लगा कि मरने के बाद कोई जिंदा हो गया है। कइयों ने तो यह लाइन सोशल मीडिया पर तक पोस्ट कर दी। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी पर कार्रवाई की गई। अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया है। साथ ही उन पुलिसवालों से भी पूछताछ की जा रही है कि जिन्होंने इस युवक को ऐसा करने से रोका नहीं और उसे यह सब क्यों करने दिया गया। वहीं शहर के अन्य लोगों को भी जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि अगर किसी और ने इस तरह की हरकत की तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े-चलती बस में इंस्पेक्टर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!