चलती बस में इंस्पेक्टर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Published : Sep 16, 2024, 03:49 PM IST
Prayagraj police

सार

प्रयागराज जा रही बस में बैठे-बैठे पुलिस इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत हो गई। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर की मौत: कहते हैं मौत समय या तारीख बता कर नहीं आता है। उसे जब आना होता है आ जाता है। ऐसा ही एक घटना यूपी के प्रयागराज रोडवेज बस में पुलिस इंस्पेक्टर के साथ घटी, जब उसकी मौत बस में बैठे-बैठे हो गई। मृतक व्यक्ति को नाम अनुराग शर्मा है, जो महज 32 साल के ही थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में मातम छा गया है।

बता दें कि रविवार को सुबह-सुबह बस लखनऊ से होते हुए प्रयागराज के जीरो रोड स्थित स्टैंड पर जैसे पहुंची तो अनुराग को छोड़ सभी यात्री अपनी-अपनी सीट से उतर गए। लेकिन इंस्पेक्टर बैठा रहा है। ऐसा देखने पर कंडक्टर ने आवाज लगाकर उठाना चाहा। हालांकि, जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वो उनके पास गया तो देखा कि आदमी बेसुध पड़ा है। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

2013 बैच के इंस्पेक्टर थे अनुराग शर्मा

पुलिस ने बताया कि अनुराग शर्मा 2013 बैच के थे। जो फिलहाल राजधानी लखनऊ कोर्ट के सुरक्षा में तैनात थे। वो इससे पहले प्रयागराज क्राइम ब्रांच, करेली, खुल्दाबाद और शाहगंज में थाना प्रभारी के पद पर रह चुके थे। उनका परिवार खुल्दाबाद  में ही रहता है। घटना के पहले वो छुट्टियां बिताने के लिए अपनी फैमिली से मिलने जा रहे थे। उसी क्रम में बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में तो मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया। हालांकि, बाद में जब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। डॉक्टरों ने बताया कि उनका लीवर फट गया था। इसके अलावा किडनी भी डैमेज हो गया था।

आए दिन हार्ट अटैक से जुड़ी घटना

इन दिनों ऐसे कई खबरें आती रहती है, जो हार्ट अटैक से जुड़ी हुई रहती है। हाल में लखनऊ में महज 9 साल की एक बच्ची की मौत स्कूल में ही हो गई। जिसका कारण हार्ट अटैक ही बताया गया। इस तरह की घटना से लोगों के दिल में एक डर सा बैठ गया है। कई लोग तो मौत के लिए कोविड वैक्सीन को बताते हैं। हालांकि, इस पर भी एक रिपोर्ट जारी की जा चुकी है कि हार्ट अटैक से मरने वालों में वैक्सीन का कोई कनेक्शन नहीं है।

ये भी पढ़ें: पहले मर्डर फिर सुसाइड! UP से जुड़े केस में MP पुलिस की भी शामत आई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात