UP : तोते में अटकी मलिक की जान, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 10,000 रुपए का इनाम

अयोध्या में एक व्यक्ति अपने लापता तोते को खोजने के लिए बेताब है और उसे ढूंढने वाले को 10,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। तोता उनके परिवार का हिस्सा बन गया था और उसका खो जाना उन्हें बहुत तकलीफ दे रहा है।

subodh kumar | Published : Sep 16, 2024 9:34 AM IST

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक व्यक्ति की जान तोते में अटकी हुई है।  दरअसल, उसका तोता उड़ गया है जिसके बाद से वह बेचैन है और उसने तोते की तलाश के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैं। यहां तक की तोता ढूंढ कर लाने वाले को 10,000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा कर दी है। 

तोता ढूंढने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- अयोध्या के रहने वाले शैलेश कुमार ने एक तोते को बचपन से पाला था। इस कारण वह परिवार के सदस्य की तरह रहने लगा, परिवार के सभी लोगों का उससे मन लग गया था। लेकिन अचानक एक दिन तोता गायब हो गया, जिसके बाद शैलेश कुमार और उनके परिवार ने उसे काफी तलाश किया। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके नाम के पोस्ट छपवाकर जगह-जगह चिपका दिए गए हैं। जिसमें तोते की पहचान बताने के साथ ही तोता ढूंढ कर लाने वाले को 10,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। 

घर का सदस्य बन गया तोता

तोते के मालिक शैलेश कुमार ने बताया कि वे अयोध्या की नील विहार कॉलोनी में रहते हैं, एक दिन अचानक उनका तोता उड़ गया। जिसके बाद से वह नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कई सालों से वह उनके साथ रह रहा था, इस कारण मिट्ठू उनके परिवार के सदस्य के जैसा हो गया था। इसलिए वह चाहते हैं कि वह वह फिर से उनके घर आए। इसलिए तोते को तलाश करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। उन्होंने पोस्टर पर तोते की पहचान भी बताई है। जिसमें लिखा है कि उसकी गर्दन के ऊपर कंठ का निशान है। इसी के साथ अपने मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। ताकि किसी को अगर तोता मिलता है तो वह तुरंत शैलेश कुमार से संपर्क कर ले। 

यह भी पढ़ें : 48 दिन नहीं चलेंगी ये दो एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की तारीखें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे