
Woman gram pradhan committed suicide: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामपुर सुहेला गांव की ग्राम प्रधान गीता देवी ने सोमवार को पारिवारिक तनाव से तंग आकर भरवारी रेलवे फाटक के पास कालका एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मृतका के घर पर मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान गीता देवी (35) पत्नी बड़ेलाल ने कुछ दिन पहले 28 अप्रैल को कोखराज थाने में तहरीर देकर अपने देवर, देवरानी और सास पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। लेकिन इस विवाद की गूंज सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गई।
रविवार की शाम ग्राम प्रधान का अपनी देवरानी सुशीला से पानी भरने को लेकर फिर से विवाद हुआ। सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद गीता देवी अकेले घर से निकल गईं और भरवारी रेलवे फाटक पर पहुंचकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
घटना के वक्त पति बड़ेलाल सिराथू तहसील किसी कार्य से गए हुए थे। जब लौटे तो पत्नी घर पर नहीं मिली। कई बार कॉल करने के बावजूद गीता देवी ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद रेलवे पुलिस द्वारा फोन पर मिली सूचना ने उनके पैरों तले ज़मीन खिसका दी।
पति और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो शव की स्थिति देख बेसुध हो गए। बड़ेलाल ने कोखराज पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गीता देवी के पीछे अब तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मानसी (13), प्रियांशु (12) और दीपक (8)। मां की मौत की खबर सुनकर बच्चे बार-बार एक ही सवाल पूछते रहे "अब मम्मी कब आएंगी?" पूरे गांव में मातम का माहौल है।
कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने कहा कि ग्राम प्रधान गीता देवी की आत्महत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी प्रयागराज ने भेजा है। अप्रैल में पीड़िता की ओर से कोई आधिकारिक तहरीर नहीं दी गई थी। परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे। अब जो तहरीर मिली है, उसके आधार पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM योगी का मास्टरस्ट्रोक! गोरखपुर में बनेगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।