
कौशाम्बी। कौशांबी में गर्लफ्रेंड से पेरशान एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक बी फार्मा का स्टूडेंट था। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा और बाकायदा फेसबुक पोस्ट कर अपनी मौत का जिम्मेदार गर्लफ्रेंड को बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच कर रही है।
बी फार्मा फाइनल सेमेस्टर की कर रहा था तैयारी
मोहब्बतपुर पइसा इलाके के कैमा गांव के रहने वाले किसान छोटेलाल के सबसे छोटे बेटे 22 वर्षीय राहुल यादव ने यह खौफनाक कदम उठाया है। राहुल का बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है, जबकि उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है। खुद राहुल सिराथू स्थित एक कॉलेज से बी फार्मा के फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम की तैयारी कर रहा था।
3 साल तक था दोनों का रिश्ता
जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के समय राहुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में संविदा पर नौकरी कर रहा था। उसी दौरान वहां काम कर रही एक महिला एएनएम से उसकी मुलाकात हुई और यह मुलाकात गाढ़े प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 3 साल तक दोनों के बीच रिश्ता चलता रहा।
साक्ष्य मिले तो पुलिस करेगी कार्रवाई
पर शनिवार को जो हुआ। उससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सुबह कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ राहुल का शव मिला। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। परिवार के सदस्यों को उसी दौरान यह जानकारी भी हुई कि राहुल ने आत्महत्या करने से 8 घंटे पहले फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा था। उस फेसबुक पोस्ट में राहुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार गर्लफ्रेंड को बताया है और उसके साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। पुलिस का कहना है कि पइसा इलाके के एक युवक ने सुसाइड किया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।