यूपी के कौशांबी से ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई। ग्रामीणों ने इस वारदात के बाद आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यूपी के कौशांबी से ट्रिपल मर्डर की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता-बेटी और दामाद की हत्या रात में सोते समय की गई। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने तीनों के शव देखा तो वह भड़क गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।