'एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते माफिया और सपा', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला

Published : Dec 20, 2025, 08:26 PM IST
Keshav Prasad Maurya

सार

Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोडीन कफ सीरप मामले में सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी और एक-एक अपराधी को पकड़ा जाएगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ करारा प्रहार किया। शनिवार को उन्होंने कहा, 'माफिया और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, कोडीन कफ सीरप मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।' केशव प्रसाद ने बताया कि, 'इस मामले में पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच चल रही है। जो भी इस अपराध का हिस्सा होगा, उसे अखिलेश यादव एंड कंपनी नहीं बचा पाएगी।'

एक-एक दोषी को खोज निकाला जाएगा- उप-मुख्यमंत्री

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चोरी और सीनाजोरी के रास्ते पर चल रहे हैं। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि मामले का जो भी दोषी है, चाहे वे हों जिनका नाम अखिलेश यादव ले रहे हैं या फिर जिनका नाम जांच में सामने आ रहा है, एक-एक दोषी को खोज निकाला जाएगा। उन सभी को पकड़कर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार का अपराध समाज के साथ द्रोह है। ऐसे समाज-द्रोहियों, सिरप के नाम पर जहर पिलाने वालों को बख्शा नहीं जा सकता है।

SIR को लेकर अखिलेश यादव पर हमला

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए मौर्य ने कहा, 'बिहार चुनाव में उन्होंने सोचा था कि उनके रिश्तेदार तेजस्वी यादव जीत जाएंगे और मुख्यमंत्री बन जाएंगे, फिर उनका भी नंबर लग जाएगा। जब से बिहार का चुनाव हारकर आए हैं, तब से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ाया हुआ है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अगर अखिलेश यादव के पुराने ट्वीट उठा लिए जाएं तो वे हर दिन किसी न किसी नए शब्द का प्रयोग करते हैं।'

वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण जरूरी- केशव प्रसाद मौर्य

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का काम बहुत आवश्यक था। चुनाव आयोग को हम इसके लिए आभार प्रकट करते हैं कि एक बहुत बड़ा काम हो रहा है। यह प्रक्रिया पहले भी नियमित अंतराल पर होती रही है।' उन्होंने कहा कि 'इस समय जो कार्य हो रहा है, वह आने वाले समय के लिए, मतदाताओं की सत्यता के लिए और विदेशी घुसपैठियों से मुक्त मतदाता सूची के लिए बहुत आवश्यक है। जो अब दुनिया में नहीं हैं, जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ड है उनके नामों को हटाने और 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के नए वोटर्स का नाम लिस्ट में जोड़ने के लिए यह अभियान चल रहा है।' मौर्य ने कहा कि फॉर्म-6 को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत कर रहा है। समाजवादी पार्टी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं, इनके पास तो गुंडे, माफिया और अपराधी हैं। इनकी यही दशा होगी। कार्यकर्ताओं के कारण ही हमारा बूथ सबसे मजबूत है।

आरक्षण के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं

केशव प्रसाद मौर्य ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। ओबीसी, एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के गरीबों का जितना भी आरक्षण है, वह निश्चित तौर पर उन्हें दिया जाएगा। लेखपाल भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और अगर कोई भी अधिकारी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया है। साथ ही, मुख्य सचिव को भी लिखा गया है कि तत्काल गलतियों को सुधारकर कार्रवाई की जाए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP Police का बड़ा कदम: अब बिना नाम बताए दें ऐसे दें अपराध की सूचना
अटल जयंती पर लखनऊ को बड़ी सौगात, 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण