KGMU: मरीजों को रेल यात्रा में मिलेगा FREE या रियायती टिकट?

Published : May 04, 2025, 03:36 PM IST
kgmu railway travel discount cancer kidney heart patient pass

सार

KGMU free train travel: केजीएमयू अब गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रेल यात्रा में मुफ्त और रियायती टिकट प्रदान करेगा। कैंसर, किडनी, हृदय रोग जैसी बीमारियों के मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

KGMU patient travel pass: लखनऊ का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। अब, इन मरीजों को भारतीय रेलवे में मुफ्त या रियायती दरों पर यात्रा करने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए यात्रा करते समय भारी खर्च से राहत मिलेगी। यह पहल केजीएमयू में स्थापित किए जा रहे जन सुविधा केंद्र के माध्यम से लागू की जाएगी, जहां मरीजों को रेलवे यात्रा पास उपलब्ध कराया जाएगा। इस सुविधा के तहत कैंसर, किडनी रोग, हृदय रोग जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भारी छूट मिलेगी, जो उन्हें यात्रा के दौरान बड़ी राहत प्रदान करेगी।

किसे मिलेगा लाभ?

केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार, निम्नलिखित गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा:

  1. कैंसर
  2. किडनी रोग
  3. थैलेसीमिया
  4. हृदय रोग
  5. हीमोफीलिया
  6. ऑस्टोमी
  7. एप्लास्टिक एनीमिया
  8. गैर संक्रामक कुष्ठ रोग

इन बीमारियों से पीड़ित मरीज अब रेलवे यात्रा करते वक्त रियायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे।

यात्रा पर मिलने वाली छूट

भारतीय रेलवे की मौजूदा नीति के अनुसार, इस पहल से लाभान्वित मरीजों को विभिन्न श्रेणियों में निम्नलिखित छूट मिलेगी:

  • स्लीपर और 3AC: 100% छूट
  • AC चेयर कार, प्रथम और द्वितीय श्रेणी: 75% छूट
  • AC 2 टियर और 1 टियर: 50% छूट
  • साथी यात्री: उपयुक्त श्रेणियों में 50% से 75% तक की छूट

यह पहल गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यात्रा को और सस्ता और आसान बनाने में मददगार साबित होगी।

पास प्राप्त करने की प्रक्रिया:

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीजों को पहले केजीएमयू से प्रमाणित मेडिकल दस्तावेज प्राप्त करने होंगे। इसके बाद, जन सुविधा केंद्र में आवेदन करने पर रेलवे यात्रा पास जारी किया जाएगा। इस पास को रेलवे टिकट काउंटर पर प्रस्तुत करने पर मरीजों को रियायती टिकट प्राप्त होगा।

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिन मरीजों को यह पास दिया जाएगा, वे जनरल और सामान्य आरक्षित श्रेणियों में निशुल्क यात्रा का टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, वातानुकूलित (एसी) डिब्बों में यात्रा करने पर उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।

केजीएमयू की अन्य पहलें

केजीएमयू ने हाल ही में ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे की आपातकालीन चिकित्सा मुफ्त प्रदान करने की योजना शुरू की है, जिससे मरीजों को तत्काल सहायता मिल सके। इस नई पहल से केजीएमयू और भी अधिक मरीजों की मदद करने में सक्षम होगा, खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए।

यह भी पढ़ें: Seema Haider के घर में घुसा युवक, जान से मारने की कोशिश?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर