
शामली। सोमवार को बुच्चाखेड़ी गांव में कृषि चौपाल का छठा पड़ाव आयोजित हुआ, जिसमें आसपास के गांवों के 450 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। गन्ना किसानों ने अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों का जिक्र करते हुए इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को दिया। उन्होंने गन्ना मूल्य में 30 रुपये की वृद्धि के लिए आभार जताया और कहा कि सरकार बिजली, पानी और उपज के लिए बाजार जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है। सरकारी क्रय केंद्रों पर MSP पर खरीद की जा रही है और 48 घंटे में भुगतान मिल रहा है। किसानों का कहना था कि यूपी अब हर क्षेत्र में सकारात्मक दृष्टिकोण से पहचाना जा रहा है।
किसानों ने बताया कि पहले उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता था, पर 2017 के बाद योगी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया गया और राज्य सरकार ने नई योजनाओं से किसानों को मजबूत बनाया। इन नीतियों का सीधा लाभ मिलने से किसान बेहतर और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
किसान मास्टर गुलाब ने कहा कि योगी सरकार सभी 75 जिलों को समान रूप से बिजली दे रही है। इससे खेती करना पहले से आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी किसान आत्महत्या जैसी परिस्थितियों से जूझते थे, लेकिन अब खेती लाभ का सौदा बन गई है। किसान सुरक्षित और निडर होकर खेती कर रहे हैं।
किसान सादिक हसन ने कहा कि पहले घरों से मवेशी खोल लिए जाते थे और महिलाएं शाम के बाद बाहर नहीं निकल सकती थीं। लूटपाट आम बात थी, पर अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है- रात 12 बजे भी लोग सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब अपराधी डरते हैं और आम नागरिक निडर हैं।
शाहिद चौधरी ने कहा कि पश्चिम यूपी में गन्ना किसानों का सम्मान विशेष मायने रखता है। योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर यह सम्मान और बढ़ाया है। सरकार ने किसानों को सुरक्षा, संसाधन, बेहतर सड़कें और बाजार उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी किसानों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कृषि चौपाल में गोवर्धन चौहान, मुनव्वर चौहान, तोप सिंह, डॉ. अजय, अंकुर शर्मा, मास्टर धर्मपाल, वीरेंद्र चेयरमैन, राधा, संजय, नाथी, पंकज, मुकेश शर्मा, दीपक पवार, राशिद चौहान, सर्वेश्वर शर्मा, मास्टर गुलाब, अंकुर सहित कई किसान मौजूद रहे।
पेराई सत्र 2025-26 के लिए-
इस बढ़ोतरी से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हो रहा है। योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार गन्ना मूल्य वृद्धि है।
बागपत, हापुड़ और शामली में कृषि चौपाल आयोजित हो चुकी है। अब बुधवार और गुरुवार को मुजफ्फरनगर में किसान संवाद होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।