
लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को रील बना रहे एक पति-पत्नी और इकलौते बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। दरअसल, रेलवे ट्रैक के समीप बने एक ब्रिज के पास 2 साल के बच्चे के साथ माता-पिता रील बना रहे थे, ताकि सोशल मीडिया कर शेयर कर सकें, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन आने से तीनों की कटकर मौत हो गई।
पति-पत्नी और बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार- पति-पत्नी अपने 2 साल के बच्चे के साथ मेला देखकर लौट रहे थे और ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक के पास नदी पर बने एक ब्रिज के समीप रील बनाने लगे, तभी अचानक एक ट्रेन आ गई़, जिसकी टक्कर से पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
24 साल की थी पत्नी
मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद उम्र 30 वर्ष, पत्नी नजमीन उम्र 24 साल और 2 साल के बेटे अकरम के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी घरवालों को दी तो वे हैरान रह गए। मृतक सीतापुर थाने के लहरपुर गांव के निवासी थे, जो मेला देखने के लिए गांव से शहर आए थे, तभी लौटते समय नदी पर बने ब्रिज के पास रील बना रहे थे, इसी दौरान अचानक ट्रेन आने से हादसा हो गया।
खतरनाक जगह पर नहीं बनाएं रील
आप भी अगर सेल्फी और रील बनाने के शौकीन हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जहां भी रील बनाएं वह जगह सुरक्षित हो, आप बस, ट्रेन, पहाड़ नदियां और अन्य किसी खतरनाक स्थान पर रील बनाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। अगर आपको रिस्क नजर आ रही है तो बिल्कुल भी मोबाइल पॉकेट से बाहर नहीं निकलें, ताकि आप सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें : 14 सितंबर परिवर्तनी एकादशीः खाटू श्याम के शीश और धड़के करें दर्शन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।