
Brave Labourer Fight: जंगल से भटक कर आया तेंदुआ, फिर भट्ठे पर हमला, मजदूर की हिम्मत और जनता की हिंसा – इन सबका मिला-जुला नजारा तब देखने को मिला जब धौरहरा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में एक तेंदुआ अचानक ईंट भट्ठे पर जा पहुंचा।
ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मिहिलाल नाम के मजदूर ने जब देखा कि एक तेंदुआ वहां आ पहुंचा है, तो उसने बिना डरे उसे जमीन पर दबोच लिया। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने तेंदुए पर ईंट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इस हमले में तेंदुआ घायल हुआ और मौका पाकर मिहिलाल की पकड़ से छूटकर वहां से भाग निकला। इसी दौरान मिहिलाल को भी मामूली चोटें आईं।
इस पूरी घटना को एक मजदूर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में तेंदुए और मजदूर के संघर्ष, भीड़ की हिंसा और अफरा-तफरी साफ नजर आती है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ कर रेस्क्यू कर लिया गया। घायल मिहिलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। तेंदुए की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा: “तेंदुए से भिड़ने वाले घायल मजदूर के इलाज की व्यवस्था हो। भाजपा राज में वनों की बेतहाशा लूट के चलते जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में आने को मजबूर हैं। वन बचेंगे तो सब बचेंगे!”
यह घटना सिर्फ एक तेंदुए के गांव में घुसने तक सीमित नहीं है। यह दर्शाता है कि वनों पर हो रहे अतिक्रमण और प्राकृतिक आवासों की बर्बादी के चलते वन्यजीवों को भी अब अपनी जान बचाने के लिए इंसानी इलाकों में भटकना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।