सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक पंडितजी कोबरा सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टर से अपना इलाज करने को कहा। पंडितजी सांप पकड़ने का काम करते हैं और उन्हें सांप ने काट लिया था। 

लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के पलिया अस्पताल में एक पंडितजी सांप को डिब्बे में भरकर ले गए और डॉक्टर से कहा.साहब मेरा इलाज कर दो, इस सांप ने मुझे काट लिया है। ये देखकर डॉक्टर से लेकर वहां मौजूद मरीज तक हैरान रह गए। क्योंकि सांप को पकड़ना अच्छे अच्छे के बस की बात नहीं है।

 

Latest Videos

 

कोबरा ने काट लिया

दरअसल, लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में हरि स्वरूप शर्मा नामक एक शख्स रहते हैं। वे सांप पकड़ने का काम करते हैं। शनिवार को सांप पकड़ने के दौरान उन्हें कोबरा ने काट लिया। इसके बाद उन्होंने उसे एक डिब्बे में भरा और अस्पताल लेकर चले गए।

कोबरा क्यों लेकर पहुंचे पंडितजी

आपको बता दें कि डॉक्टर सांप देखकर पता लगा लेते हैं कि वह कितनी जहरीला है। इसके बाद वे सांप के काटे हुए इंसान का उसी हिसाब से इलाज करते हैं। ताकि उसकी जान बचाई जा सके। इसलिए पंडित हरि स्वरूप शर्मा का जिस सांप ने काटा था, उसे वह पकड़कर ले गए थे। इसके बाद डॉक्टर ने उनका इलाज किया। जिसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।

आप मत करना भूलकर भी ये काम

बारिश के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं की भरमार होती है। इस दौरान सांप के काटने के किस्से भी बहुत सुनाई देते हैं। चूंकि सांप को पकड़ना मजाक की बात नहीं होती है। इस कारण आप सांप को पकड़ने की कोशिश नहीं करें, क्योंकि इसे वही व्यक्ति पकड़ सकता है। जिसको सांप पकड़ने का अनुभव है। अधिकतर गांव और शहरों में सांप पकड़ने वाले होते हैं। आप उन्हें बुला सकते हैं। लेकिन आप उसे जबरन पकड़ने की कोशिश नहीं करें। क्योंकि वह काफी चंचल होता है। वैसे तो वह आसानी से पकड़ में नहीं आता है। लेकिन आप जबरदस्ती उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे तो आपको काट भी सकता है।

यह भी पढ़ें : कोटा में मकान मालिक जो ना कर सका, कोबरा ने किया वो काम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh