
हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। वकील एपी सिंह ने बताया कि मधुकर का इलाज जारी है और जल्द ही उसे पेश किया जाएगा।
हाथरस में भगदड़ और हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया। वकील एपी सिंह ने कहा कि मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है और जांच एजेंसी पर हमें पूरा भरोसा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मधुकर दिल के मरीज हैं और इस घटना में उनके परिवार के भी एक सदस्य की मौत हो गई है। बताया गया कि मधुकर अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत जैसे ही स्थिर होगी वैसे ही उन्हें पुलिस और एसआईटी के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम कोई अदालती कार्यवाही शुरू नहीं करने जा रहे हैं।