UP News: कुशीनगर में लेखपाल विनय सिंह घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने की कार्रवाई

Published : Jul 16, 2025, 07:29 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 07:31 PM IST
Breaking News Latest

सार

Kushinagar Anti-Corruption News: जमीन पैमाइश के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे लेखपाल विनय सिंह को Anti-Corruption Team ने रंगे हाथ पकड़ा। नेबुआ नौरंगिया थाने में FIR दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी।

Kushinagar Lekhpal Bribery: कुशीनगर जिला (Kushinagar) में एंटी-करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पडरौना तहसील के एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। एंटी-करप्शन टीम ने लेखपाल विनय सिंह (Lekhpal Vinay Singh) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रकम उसने पैमाइश के लिए मांगी थी। टीम ने आरोपी लेखपाल को अरेस्ट कर नेबुआ नौरंगिया थाने को सुपुर्द कर दिया है।

शिकायतकर्ता ने ली थी मदद, टीम ने रची थी योजना

शिकायतकर्ता काफी समय से जमीन की पैमाइश (Land Measurement) के लिए लेखपाल से संपर्क कर रहा था। आरोप है कि लेखपाल विनय सिंह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उसकी पैमाइश नहीं करता था। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी लेखपाल विनय सिंह किसान से जमीन पैमाइश करने की एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था। थक-हारकर शिकायतकर्ता ने एंटीकरप्शन टीम (Anti-Corruption Team UP) से संपर्क किया और पूरी योजना बनाई गई।

पकड़ियार गांव में घूस लेते दबोचा, नेबुआ नौरंगिया थाने में FIR दर्ज

टीम ने शिकायतकर्ता के सहयोग से लेखपाल को पकड़ियार (Pakadiyar) गांव में 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को सीधे नेबुआ नौरंगिया थाना (Nebua Naurangia Thana) ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए