
Lok sabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने 195 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 80 लोकसभा क्षेत्र वाली यूपी के 51 प्रत्याशियों की भी सूची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं तो लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। मथुरा से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी फिर मैदान में उतारी गई हैं।
देखिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में बीजेपी के 51 प्रत्याशियों की लिस्ट...
लोक सभा इलेक्शन 2024: देखें बीजेपी की पहली लिस्ट के 195 उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी की पहली लिस्ट में किस राज्य से कितने प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सबसे अधिक यूपी में सीटों को घोषित किया गया है। पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। यूपी में बीजेपी के साथ संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनुप्रिया पटेल का अपना दल के अलावा पश्चिम यूपी का प्रभावशाली राष्ट्रीय लोकदल भी है। एनडीए के सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जाएगी, इस पर अभी बीजेपी या सहयोगी दलों ने निर्णय नहीं लिया है।
पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।