अमेठी: मतदाताओं ने किया स्मृति ईरानी के भाग्य का फैसला, केएल शर्मा से हुआ मुकाबला

Published : May 20, 2024, 06:53 AM ISTUpdated : May 20, 2024, 06:13 PM IST
Smriti Z Irani

सार

उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान हुआ। मतदाताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के राजनीतिक भाग्य का फैसला किया। 

अमेठी। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ। इस चरण की प्रमुख सीटों में से एक अमेठी है। अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के बीच मुकाबला हुआ है।

अमेठी में मतदान के अपडेट्स

  • वोट डालने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, "लोगों से निवेदन करती हूं कि आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र पर जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और भारत के भविष्य के प्रति ये हमारी जिम्मेदारी है, इसे पूरा करें। ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को अपना मत दिया।"
  • स्मृति ईरानी ने एक्स पर पोस्ट कर अमेठी के लोगों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, खुशहाली और उन्नति के लिए मतदान करें।

 

 

  • कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा, "जनता ने अच्छा साथ दिया है तो परिणाम भी अच्छा होना चाहिए। जनता के मन में जो है वो वोट करेगी। 4 तरीख को रिजल्ट आ जाएगा। जब जनता चुनाव लड़ने लग जाती है तो बहुत चीजें बदल जाती है। आप झूठे वादे कर जनता को बहला नहीं सकते। हम अपने काम पर निर्भर हैं। इन्होंने हमारे जो काम रोके हैं वो जनता को बता रहे हैं। हम महंगाई, बेरोजगारी, छुट्टे सांढ़, सड़क, बिजली बिल जैसे मुद्दे उठा रहे हैं।"

2019 में अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल गांधी

अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ते थे। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी के चुनाव में राहुल गांधी को हराया था। 2024 में भी राहुल गांधी के केरल के वायनाड के बाद अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन वह रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Phase 5 Live: 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, राहुल गांधी- स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का हो रहा फैसला

स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी ने हार की डर से अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। शर्मा इससे पहले अमेठी और रायबरेली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम कर चुके हैं। अमेठी से राजीव गांधी, संजय गांधी और सोनिया गांधी चुनाव लड़ चुके हैं। अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ