Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल

Published : May 18, 2024, 12:23 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 12:24 PM IST
rawpixel.com

सार

बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बिजली उपभोक्ताओं को पहले से कम बिल का भुगतान करना होगा। क्योंकि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला ले लिया है। 

लखनऊ. बिजली उपभोक्ताओं के लिए गर्मी के सीजन में राहत भरी खबर है। अब उन्हें पहले से कम बिजली बिल भरना पड़ेगा। क्योंकि बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी की राशि पर करोड़ों रुपए ब्याज के रूप में मिल रहे हैं। इस ब्याज को कंपनी उपभोक्ताओं में डिवाइट कर देगी। इस कारण उनका बिजली बिल भी पहले से बहुत कम आएगा।

72 लाख उपभोक्ताओं को फायदा

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में भारी कटौती का लाभ मिलेगा। दरअसल उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के आदेश से यूपी के 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिए जमा की गई सिक्योरिटी की राशि पर ब्याज का लाभ मिलेगा। इस ब्याज की राशि को बिजली के बिलों में समायोजित की जाएगी। जिससे उनका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

130 करोड़ रुपए मिलेगा ब्याज

बिजली उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी की राशि पर करीब 130 करोड़ रुपए का ब्याज मिलेगा। इस ब्याज की राशि को उपभोक्ताओं के बिजली बिल से कम किया जाएगा। जिससे उनका बिजली बिल पहले से कम हो जाएगा और उन्हें बिजली बिल में काफी राहत मिलेगी।

4500 करोड़ की राशि जमा

जानकारी के अनुसार यूपी की बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं द्वारा सिक्योरिटी के रूप में जमा की गई करीब 4500 करोड़ रुपए की राशि जमा है। जिस पर 2023.24 का 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर से करीब 303 करोड़ रुपए ब्याज बन रहा है। इसमें पीवीवीएनएल के करीब 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं का करीब 2000 करोड़ रुपया जमा है। जिस पर करीब 135 करोड़ रुपए ब्याज बन रहा है। इस ब्याज को बिजली उपभोक्तओं को देने के लिए उनके बिजली बिल की राशि में कटौती की जाएगी। जिससे इस ब्याज का लाभ सीधे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की से शादी, फोटो देखकर ही फिदा हो जाते लड़के, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

अब आएगा कम बिल

इस ब्याज की राशि को उपभोक्ताओं के मई जून के बिजली बिलों में कम किया जाएगा। ताकि गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिले। दरअसल गर्मी में कूलर, पंखे और एसी अधिक चलने के कारण बिजली का बिल काफी अधिक आता है। ऐसे में ब्याज की छूट मई जून में मिलने से उपभोक्ताओं का बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ