Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल

बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बिजली उपभोक्ताओं को पहले से कम बिल का भुगतान करना होगा। क्योंकि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला ले लिया है।

 

लखनऊ. बिजली उपभोक्ताओं के लिए गर्मी के सीजन में राहत भरी खबर है। अब उन्हें पहले से कम बिजली बिल भरना पड़ेगा। क्योंकि बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी की राशि पर करोड़ों रुपए ब्याज के रूप में मिल रहे हैं। इस ब्याज को कंपनी उपभोक्ताओं में डिवाइट कर देगी। इस कारण उनका बिजली बिल भी पहले से बहुत कम आएगा।

72 लाख उपभोक्ताओं को फायदा

Latest Videos

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में भारी कटौती का लाभ मिलेगा। दरअसल उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के आदेश से यूपी के 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिए जमा की गई सिक्योरिटी की राशि पर ब्याज का लाभ मिलेगा। इस ब्याज की राशि को बिजली के बिलों में समायोजित की जाएगी। जिससे उनका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

130 करोड़ रुपए मिलेगा ब्याज

बिजली उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी की राशि पर करीब 130 करोड़ रुपए का ब्याज मिलेगा। इस ब्याज की राशि को उपभोक्ताओं के बिजली बिल से कम किया जाएगा। जिससे उनका बिजली बिल पहले से कम हो जाएगा और उन्हें बिजली बिल में काफी राहत मिलेगी।

4500 करोड़ की राशि जमा

जानकारी के अनुसार यूपी की बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं द्वारा सिक्योरिटी के रूप में जमा की गई करीब 4500 करोड़ रुपए की राशि जमा है। जिस पर 2023.24 का 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर से करीब 303 करोड़ रुपए ब्याज बन रहा है। इसमें पीवीवीएनएल के करीब 72 लाख बिजली उपभोक्ताओं का करीब 2000 करोड़ रुपया जमा है। जिस पर करीब 135 करोड़ रुपए ब्याज बन रहा है। इस ब्याज को बिजली उपभोक्तओं को देने के लिए उनके बिजली बिल की राशि में कटौती की जाएगी। जिससे इस ब्याज का लाभ सीधे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की से शादी, फोटो देखकर ही फिदा हो जाते लड़के, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

अब आएगा कम बिल

इस ब्याज की राशि को उपभोक्ताओं के मई जून के बिजली बिलों में कम किया जाएगा। ताकि गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिले। दरअसल गर्मी में कूलर, पंखे और एसी अधिक चलने के कारण बिजली का बिल काफी अधिक आता है। ऐसे में ब्याज की छूट मई जून में मिलने से उपभोक्ताओं का बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde