Mainpuri: डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने किया ऐसा काम, तड़पकर चली गई 4 दिन की नवजात बच्चे की जान, जानें पूरा मामला

Published : May 16, 2024, 04:43 PM IST
newborn

सार

यूपी के मैनपुरी से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मात्र 4 दिन की नवजात की मौत परिजनों की लापरवाही और डॉक्टरों की सलाह के वजह से चली गई।

UP Mainpuri New Born Girl Child Died: यूपी के मैनपुरी से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मात्र 4 दिन की नवजात की मौत परिजनों की लापरवाही और डॉक्टरों की सलाह के वजह से चली गई। बता दें कि जन्म के बाद बच्ची को पीलिया की शिकायत आई थी। इस पर डॉक्टर ने सलाह दिया कि बच्चे को धूप खिलाएं। इसके बाद परिजनों ने बातों को समझे बिना बच्चे को लगभग 30 मिनट के लिए धूप में रख दिया, जिसके चलते मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा। इसकी वजह से डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल छोड़कर भाग गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CMO डॉ आरसी गुप्ता के निर्देश पर अस्पताल पर ताला जड़ दिया गया है।

घटना मैनपुरी के घिरोरा थाना क्षेत्र की है। जहां रीता नाम के महिला ने 4 दिन पहले राधारमण रोड पर बने साईं अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। हालांकि, जन्म के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को पीलिया है। इसे कुछ देर के लिए धूम में रख दें। इस सलाह पर परिजनों ने बच्ची को धूप में रखे दिया। बच्ची को जब धूप से वापस ला गया तो उसमें कुछ भी हलचल नहीं दिखाई दे रही थी। डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि बच्ची मर चुकी है। इतना सुनते ही बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी।

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CMO ने अस्पताल का जांच करने के लिए एक टीम भेजी। हालांकि, इसकी जानकारी अस्पताल वालों को लग गई थी और वे रफूचक्कर हो गए। आगे की जांच में पता चला कि प्राइवेट अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ