
उत्तर प्रदेश न्यूज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स कार ड्राइव करते हुए मौत के गोद में समा गया। पीड़ित शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पेशे से प्रमोद यादव नाम का व्यक्ति फार्मासिस्ट के तौर पर प्रयागराज के गंगा पार हंड़िया के ऊपरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता था। वो झूसी इलाके में एक रूम किराए पर लेकर रहता था। वो अपने ड्यूटी के लिए हर रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन अफसोस अभागे को क्या ही पता था कि वो आखिरी बार घर से बाहर जा रहा है।
पीड़ित शख्स की मौत के बाद उसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दे दी गई है। इसके अलावा पुलिस मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि शख्स की कार सड़क के किनारे यूं ही खड़ी थी। लोगों को नार्मल लग रहा था, लेकिन जब शख्स की गर्दन एक तरफ मुड़ गई तो लोगों को शक हुआ। बता दें कि हार्ट अटैक को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। ये अचानक से कभी भी आ जाता है। हाल के वक्त में ऐसे कई मामले में सामने आए हैं, जब कई लोगों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। ये एक ऐसी खबर है, जो करोड़ों लोगों के लिए अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से थी पीड़ित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।