LU Admission Alert: 15 जून गई तो क्या हुआ, अब नए डेट तक भरें फॉर्म, देखिए नया शेड्यूल

Published : Jun 15, 2025, 02:31 PM IST
lu admission 2025 registration date extended ug pg courses exam schedule academic calendar

सार

UG course application deadline: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UG और PG कोर्सेज में दाखिले की तारीखें बढ़ा दी हैं। अब UG के लिए 25 जून और PG के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जुलाई में प्रवेश परीक्षा होगी और 26 जुलाई से नया सत्र शुरू होगा।

Lucknow University admissions 2025 : लखनऊ: गर्मी की छुट्टियों के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) ने छात्रों को एक बड़ी राहत दी है। जो छात्र स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 14 जून 2025 को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया, जिसके अनुसार अब स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के लिए और वक्त मिल गया है।

पहले जहां आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2025 तय की गई थी, वहीं अब नई तारीखों के मुताबिक, यूजी कोर्सेज के लिए 25 जून और पीजी कोर्सेज के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

UG और PG कोर्सेज में कब तक भर सकते हैं फॉर्म?

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक, यह दूसरी बार है जब आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। छात्र अब विवि की आधिकारिक वेबसाइट lkounivadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले छात्रों को LURN (LU रजिस्ट्रेशन नंबर) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर कोर्स सिलेक्ट कर फॉर्म सबमिट किया जा सकेगा।

जुलाई में होंगे एंट्रेंस एग्जाम, जल्द आएगा शेड्यूल

एलयू ने साफ कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तारीख खत्म होते ही कोर्स वाइज एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स घोषित कर दी जाएंगी। स्नातक और परास्नातक दोनों के लिए प्रवेश परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी। बिना प्रवेश परीक्षा के किसी कोर्स में दाखिला नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP में सरकार ने कर दिखाया कमाल, 6 लाख की सर्जरी अब बिल्कुल मुफ्त!

26 जुलाई से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

विश्वविद्यालय की ओर से 2025-26 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसमें साफ बताया गया है कि सभी कोर्सेज के दाखिले 24 जुलाई तक पूरे कर लिए जाएंगे और 26 जुलाई 2025 से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

सेमेस्टर परीक्षाएं इस बार समय पर, दिसंबर तक निपटेंगी सभी परीक्षाएं

इस बार यूनिवर्सिटी समयबद्ध ढंग से परीक्षाएं कराने की तैयारी में है। कैलेंडर के अनुसार, पहली सेमेस्टर परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी और 10 दिसंबर तक समाप्त कर दी जाएगी। जबकि अगला सेमेस्टर 5 जनवरी 2026 से आरंभ होगा।

तीन कोर्सेज के रिजल्ट भी जारी

एलयू ने शुक्रवार को तीन प्रमुख कोर्सेज का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। जिन कोर्सेज के परिणाम घोषित किए गए हैं, वे हैं:

  • आचार्य सेकंड सेमेस्टर
  • शास्त्री फोर्थ सेमेस्टर
  • बीकॉम फोर्थ सेमेस्टर

छात्र www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने का यह एक और मौका है, जिसे छात्र गंवाना नहीं चाहेंगे। बढ़ी हुई तारीखों और नए एकेडमिक कैलेंडर से साफ है कि यूनिवर्सिटी इस बार समय पर सारी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी करना चाहती है। यदि आप एलयू में दाखिले की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

यह भी पढ़ें: सास-दामाद के बाद अब समधन-समधी का चक्कर! विरोध किया तो पत्नी को जला डाला?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रयागराज तैयार! माघ मेला 2026 में इस बार होगा कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं देखा गया!
महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!