कैसे हुई लखनऊ की लॉ स्टूडेंट की मौत, क्या रही वजह...आप भी रहें सावधान

लखनऊ की राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में तृतीय वर्ष की छात्रा अनिका रस्तोगी मृत पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। घटना के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों में शोक की लहर है।

Lucknow 3rd Year LLB Student Died: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में IPS अधिकारी की 19 वर्षीय बेटी की लाश बरामद की गई। मृतक का नाम अनिका रस्तोगी था, जो LLB 3rd ईयर की स्टूडेंट थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अनिका बीती रात को 9.30 बजे क्लाइंट काउंसलिंग में हिस्सा लेने के बाद सोने के लिए अपने रूम में गई। इसके 30 मिनट बाद उसकी कुछ दोस्त उसके कमरे में गए। लेकिन आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला। तभी वार्डन को जानकारी दी गई, जिसके बाद गेट तोड़कर अंदर लोग अंदर घुसे तो देखा कि अनिका जमीन पर बेहोश पड़ी है।

कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में अनिका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डेड घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां रिपोर्ट में  हार्ट अटैक से मौत की होने की बात सामने आई है। इस पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की 8 साल के उम्र में पहली हार्ट सर्जरी हुई थी। उसके बाद से अब तक 3 और हो चुके हैं।

Latest Videos

अनिका रस्तोगी के परिवार और दोस्त चिंतित

बता दें कि मृतक अनिका रस्तोगी के पिता IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थी, जो दिल्ली में  NIA में  IG के पद पर कार्यरत है। उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बेटी की मौत की खबर दे दी गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद से कॉलेज प्रशासन चिंता में है। वहीं दोस्तों और फैमिली को यकीन नहीं हो रहा है कि अनिका अब उनके बीच में नहीं रही। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि अनिका पढ़ने में होशियार थी। वो हमेशा आगे की सीट पर बैठा करती थी। वहीं उसका एडमिशन  CLAT (Common Law Admission Test) के जरिए हुआ था।

ये भी पढ़ें: Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!