Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट

मुरादाबाद में विजिलेंस टीम ने SDM के स्टेनोग्राफर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। स्टेनोग्राफर ने यह रिश्वत एक किसान से उसकी जमीन के गैर-कृषि उपयोग के लिए मांगी थी।

UP Moradabad SDM Steno Arrested: UP के मुरादाबाद से बड़ी खबर है। जहां विजिलेंस टीम ने बीते शनिवार को ठाकुरद्वारा तहसील के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) मनी अरोड़ा के स्टेनोग्राफर सचिन कुमार शर्मा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके लिए पहले विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और बड़े ही चतुराई से अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि 2 सितंबर को सीएम योगी मुरादाबाद दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले इस तरह की कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।

सचिन कुमार शर्मा को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए ठाकुरद्वारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। ये पूरा रिश्वतखोरी का खेल एसडीएम की नाक के नीचे चल रहा था। इसे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Latest Videos

 

 

किसान से मांगे गए थे घूस के पैसे

रिपोर्ट के मुताबिक, जब विजिलेंस टीम ने ठाकुरद्वारा एसडीएम कार्यालय में छापेमारी की तो स्टेनोग्राफर सचिन शर्मा अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी टीम ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उन्होंने पैसे से मांग एक किसान से की थी, जो अपनी कृषि भूमि को गैर-कृषि भूमि में बदलने की डिमांड कर रहा था। इससे पहले पीड़ित आदमी ने बरेली के पुलिस अधीक्षक, सतर्कता विभाग को मामले की जानकारी दे दी थी, जिसके बाद स्टिंग ऑपरेशन हुआ।

स्टेनोग्राफर की गिरफ्तारी से SDM पर खड़े हुए सवाल

स्टेनोग्राफर की गिरफ्तारी से SDM मनी अरोड़ा की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि एक स्टेनोग्राफर आमतौर पर एक अधिकारी के सबसे भरोसेमंद कर्मचारियों में से एक होता है। किसी भी कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए सभी महत्वपूर्ण फाइलें आमतौर पर स्टेनोग्राफर के पास से गुजरती हैं। नतीजतन, अब उच्च अधिकारी पर भी सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं। वहीं इस घटना को लेकर मनी अरोड़ा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें: मंदिर में पुजारी ने भक्त को मारी जोर की लात, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल