इस तरह 5 महीने बाद घिनौने सच से उठा पर्दा, जानकर परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन

Published : Sep 01, 2024, 10:19 AM IST
Farukkhaba news

सार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सरकारी स्कूल के चपरासी पर 13 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। बच्ची के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चपरासी और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Farrukhabad 13 Year Old girl get Pregnant: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से बड़ी खबर है। जहां सरकारी स्कूल के चपरासी पर 13 साल की लड़की का रेप करने का आरोप लगाया गया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के परिवार वालों ने आरोपी पुरुषों के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया है।

मामले पर पुलिस ने शनिवार को बताया कि परिषदीय स्कूल के चपरासी पंकज और उसके सहयोगी अमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसने 5 महीने पहले 13 साल की लड़की के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था।

लड़की को शौच जाने के दौरान किया अगवा

रिपोर्ट के मुताबिक, आज से 5 महीने पहले लड़की रात में शौच करने के लिए गई बाहर गई थी, तभी गांव के ही रहने वाले पंकज और अमित ने उसे पकड़ लिया और एक खाली घर में ले गए। जहां पंकज ने उसके साथ रेप किया और अमित बाहर खड़े होकर आस-पास नजर बनाए हुए था। आरोपियों ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लड़की को धमकी दी गई कि अगर किसी को भी इस बात की जानकारी हुई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

प्रेगनेंट होने पर उठा सच से पर्दा

पीड़िता घटना के बाद से चुप रही। लेकिन 5 महीने बाद जब वो प्रेग्नेंट हुई तो उसकी मां इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उसने बेटी संग जाकर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार के आरोप और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पंकज परिषदीय स्कूल में चपरासी है और उसे यह नौकरी एक मृत व्यक्ति के आश्रित के तौर पर मिली थी। 

मामले पर कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने बताया कि किशोरी का प्रारंभिक मेडिकल चेकअप कराया गया है। हालांकि, मामले पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जल्द ही एक्शन लेने की बात कही जा रही है।

फर्रुखाबाद में मिली 2 लड़कियों की लाश

बता दें कि आज से कृष्ण जन्माष्टमी दिन यानी 26 अगस्त को फर्रुखाबाद में ही दो लड़कियों की लाश पेड़ में लटका हुआ मिला था। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। हालांकि, मामले पर पुलिस ने रेप और हत्या से इंकार किया था। लेकिन आस-पास के लोगों को कहना था कि शायद बलातकार करने के बाद आरोपियों ने मार कर लटका दिया है।

ये भी पढ़ें: LKG की बच्ची को भी नहीं छोड़ रहे दरिंदे, लखनऊ में वैन ड्राइवर ने की गंदी हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर