नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में समोसे बेचने वाले एक लड़के ने नीट यूजी की परीक्षा पास कर ली है। उसने 720 में से 664 अंक हासिल कर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस स्टूडेंट की कहानी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक समोसे बेचने वाले ने वो कर दिखाया है, जो अच्छे-अच्छे, पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट भी नहीं कर पाते हैं।
समोसे बेचने के साथ करता है पढ़ाई
18 साल के समोसे बेचने वाले युवक का नाम सन्नी कुमार है। वह नोएडा में रहता है और पढ़ाई के साथ दुकान संभालने का काम भी करता है। वह दोपहर 2 बजे तक स्कूल में पढ़ता है, जिसके बाद दुकान पर आकर समोसे बेचता है करीब 5 घंटे काम करने के बाद वह फिर घर जाकर पढ़ाई करता है। चूंकि वह एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है। इस कारण उसने नीट एग्जाम देकर अच्छे नंबरों से पास कर लिया है।
मेडिसिन देखकर हुई डॉक्टर बनने की इच्छा
सन्नी ने बताया कि वह पढ़ाई करने के साथ-साथ दुकान भी करता है। ऐसे में जब कभी उसका सिर दर्द होता था, तो वह दवाई लेता था। उसे लगा कि दवा लेने से कैसे सिरदर्द गायब होता है। बस यही जानने के लिए उसने डॉक्टर बनने की ठान ली। अब उसने बायोलॉजी ले लिया और पढ़ाई कर रहा है।
समाजसेवी ने दिया मदद का आश्वासन
सन्नी की पढ़ाई के प्रति रूचि और डॉक्टर बनने की ललक को देखते हुए एक समाजसेवी ने उन्हें 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप और मेडिकल कॉलेज में ट्यूशन फीस जमा करवाने का आश्वासन दिया है। सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो शेयर होने के बाद यूजर उसकी मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दोनों पैर बेकार, फिर भी ओलंपिक में दहाड़ रही राजस्थान की अवनी लेखरा