समोसे बेचकर NEET क्रैक: नोएडा के लड़के की प्रेरणादायक कहानी

नोएडा में समोसे बेचने वाले एक 18 वर्षीय लड़के ने नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल कर सबको चौंका दिया है। वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी दुकान भी संभालता है और एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है।

subodh kumar | Published : Aug 30, 2024 10:37 AM IST / Updated: Aug 30 2024, 04:19 PM IST

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में समोसे बेचने वाले एक लड़के ने नीट यूजी की परीक्षा पास कर ली है। उसने 720 में से 664 अंक हासिल कर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मी​डिया पर इस स्टूडेंट की कहानी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक समोसे बेचने वाले ने वो कर दिखाया है, जो अच्छे-अच्छे, पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट भी नहीं कर पाते हैं।

 

Latest Videos

 

समोसे बेचने के साथ करता है पढ़ाई

18 साल के समोसे बेचने वाले युवक का नाम सन्नी कुमार है। वह नोएडा में रहता है और पढ़ाई के साथ दुकान संभालने का काम भी करता है। वह दोपहर 2 बजे तक स्कूल में पढ़ता है, जिसके बाद दुकान पर आकर समोसे बेचता है करीब 5 घंटे काम करने के बाद वह फिर घर जाकर पढ़ाई करता है। चूंकि वह एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है। इस कारण उसने नीट एग्जाम देकर अच्छे नंबरों से पास कर लिया है।

मेडिसिन देखकर हुई डॉक्टर बनने की इच्छा

सन्नी ने बताया कि वह पढ़ाई करने के साथ-साथ दुकान भी करता है। ऐसे में जब कभी उसका सिर दर्द होता था, तो वह दवाई लेता था। उसे लगा कि दवा लेने से कैसे सिरदर्द गायब होता है। बस यही जानने के लिए उसने डॉक्टर बनने की ठान ली। अब उसने बायोलॉजी ले लिया और पढ़ाई कर रहा है।

समाजसेवी ने दिया मदद का आश्वासन

सन्नी की पढ़ाई के प्रति रूचि और डॉक्टर बनने की ललक को देखते हुए एक समाजसेवी ने उन्हें 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप और मेडिकल कॉलेज में ट्यूशन फीस जमा करवाने का आश्वासन दिया है। सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो शेयर होने के बाद यूजर उसकी मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दोनों पैर बेकार, फिर भी ओलंपिक में दहाड़ रही राजस्थान की अवनी लेखरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ