समोसे बेचकर NEET क्रैक: नोएडा के लड़के की प्रेरणादायक कहानी

Published : Aug 30, 2024, 04:07 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 04:19 PM IST
NEET noida

सार

नोएडा में समोसे बेचने वाले एक 18 वर्षीय लड़के ने नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल कर सबको चौंका दिया है। वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी दुकान भी संभालता है और एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है।

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में समोसे बेचने वाले एक लड़के ने नीट यूजी की परीक्षा पास कर ली है। उसने 720 में से 664 अंक हासिल कर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मी​डिया पर इस स्टूडेंट की कहानी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक समोसे बेचने वाले ने वो कर दिखाया है, जो अच्छे-अच्छे, पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट भी नहीं कर पाते हैं।

 

 

समोसे बेचने के साथ करता है पढ़ाई

18 साल के समोसे बेचने वाले युवक का नाम सन्नी कुमार है। वह नोएडा में रहता है और पढ़ाई के साथ दुकान संभालने का काम भी करता है। वह दोपहर 2 बजे तक स्कूल में पढ़ता है, जिसके बाद दुकान पर आकर समोसे बेचता है करीब 5 घंटे काम करने के बाद वह फिर घर जाकर पढ़ाई करता है। चूंकि वह एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है। इस कारण उसने नीट एग्जाम देकर अच्छे नंबरों से पास कर लिया है।

मेडिसिन देखकर हुई डॉक्टर बनने की इच्छा

सन्नी ने बताया कि वह पढ़ाई करने के साथ-साथ दुकान भी करता है। ऐसे में जब कभी उसका सिर दर्द होता था, तो वह दवाई लेता था। उसे लगा कि दवा लेने से कैसे सिरदर्द गायब होता है। बस यही जानने के लिए उसने डॉक्टर बनने की ठान ली। अब उसने बायोलॉजी ले लिया और पढ़ाई कर रहा है।

समाजसेवी ने दिया मदद का आश्वासन

सन्नी की पढ़ाई के प्रति रूचि और डॉक्टर बनने की ललक को देखते हुए एक समाजसेवी ने उन्हें 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप और मेडिकल कॉलेज में ट्यूशन फीस जमा करवाने का आश्वासन दिया है। सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो शेयर होने के बाद यूजर उसकी मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दोनों पैर बेकार, फिर भी ओलंपिक में दहाड़ रही राजस्थान की अवनी लेखरा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यीडा की बड़ी कार्रवाई: 46,000 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया, 500 करोड़ की भूमि मुक्त
अटल कमांड सेंटर से 360° निगरानी: योगी सरकार ने दिया शिक्षा का आधुनिक मॉडल