LKG की बच्ची को भी नहीं छोड़ रहे दरिंदे, लखनऊ में वैन ड्राइवर ने की गंदी हरकत

लखनऊ में एक स्कूल वैन चालक द्वारा एलकेजी की बच्ची के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक स्कूल वैन चालक ने एलकेजी में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गलत हरकत की है। मासूम ने जब रोते-रोते ये बात अपने घरवालों को बताई वे सुनकर दंग रह गए। माता-पिता द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्कूल प्रशासन ने भी उसे निकाल दिया है।

गायत्रीपुरम प्राइवेट स्कूल की वैन

Latest Videos

लखनऊ जिले के गुंड़बा स्थित गायत्रीपुरम में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में चलने वाली वैन में बच्ची को बैड टच किया है। आरोपी ड्राइवर जब मासूम बच्ची को घर से स्कूल ले जा रहा था, तभी उसने गंदी हरकत की, जिससे बच्ची घबरा गई। उसने स्कूल के बाद घर पहुंचते ही अपनी मां को घटना के बारे में बताया। जिसे सुनने के बाद माता पिता थाने पहुंचे और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को धर दबोचा। 

मासूम बच्चियों को तो छोड़ दो

देशभर में रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि अब दरिंदे मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पहली, दूसरी और एलकेजी में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ भी वे गंदा काम करने की नियत रखते हैं। ऐसे में माता-पिता को भी समझ नहीं आ रहा है कि वे करें तो क्या करें, क्योंकि आजकल बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है। हालही महाराष्ट्र के बदलापुर में भी एक सफाई कर्मी ने तीसरी कक्षा की दो बच्चियों के साथ दरिंदगी की थी। जिसके चलते लोग सड़कों पर उतर आए थे। अब वैसे ही मामले अन्य जगह से भी सामने आने लगे हैं। 

किसे कहते हैं बैड टच

जब कोई व्यक्ति किसी को गंदी नियत से प्राइवेट पार्ट या शरीर के संवेदनशील हिस्सों को टच करता है। तो उसे बैड टच कहते हैं। आजकल बच्चों को स्कूल में गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया जाता है। ताकि वे अपने साथ होने वाली किसी भी हरकत को पहचान सके। अगर कोई व्यक्ति बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें स्नेह देता है तो उसे गुड टच कहते हैं।

यह भी पढ़ें : मोबाइल के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप ने कर दी थी छोटी सी गलती

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025