मोबाइल के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप ने कर दी थी छोटी सी गलती

Published : Aug 30, 2024, 09:13 AM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 10:28 AM IST
Noida UP

सार

नोएडा में एक 16 वर्षीय लड़के ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर माता-पिता से डांट खाने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना मोबाइल की लत और बच्चों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंताएँ बढ़ाती है।

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 16 साल के लड़के ने फंसी के फंंदे पर लटककर खुदखुशी कर ली है। क्योंकि बेटे ने मोबाइल के चक्कर में पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना ही बंद कर दिया था। इस कारण माता पिता ने उसे डांट दिया था। जिसके बाद उसने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

​मोबाइल की लत से परेशान माता पिता

घटना नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव भंगेल की है। मृतक अभिषेक की उम्र म​हज 16 साल थी। वह पढ़ाई की जगह दिन रात मोबाइल में लगा रहता था। इस कारण माता पिता को बच्चे के भविष्य की चिंता होने लगी थी। इस कारण उन्होंने उसे डांटने के साथ ही मोबाइल छीन लिया था। बस यही बात बेटे को इतनी बुरी लगी कि उसने अपनी जीवन ​लीला ही समाप्त कर ली। अभिषेक ने बुधवार देर रात अपने कमरे में जाकर सुसाइड किया था।

आप भी बरतें सावधानी

आप भी अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं। तो शुरू से ही बच्चों को मोबाइल नहीं दें। चूंकि शुरुआत में तो पैरेंट्स बच्चों को मोबाइल थमा देते हैं। लेकिन जब उन्हें उसकी लत लग जाती है। तो परेशान हो जाते हैं। क्योंकि वह मोबाइल के चक्कर में पढ़ाई लिखाई तक छोड़ देता है, फिर उसे डांटने पर वह गलत कदम उठा लेता है।

प्रदेश में कई हादसे

मोबाइल के चक्कर में बेटे के सुसाइड करने की ये घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश में कई केस हो चुके हैं। जिसमें माता पिता के डांटने या मोबाइल छीनने के बाद बच्चों ने गलत कदम उठाया है। हालही एमपी के जबलपुर में भी एक 14 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया था। चूंकि आजकल माता पिता नौकरी के सिलसिले में बिजी रहते हैं। इस कारण वे शुरुआत में उन्हें संभालने की झंझट से मुक्ति पाने के लिए मोबाइल थमा देते हैं। ताकि वह परेशान नहीं करे, लेकिन यही बात बाद में परेशानी का कारण बन जाती है।

यह भी पढ़ें : हेलमेट गिरा और चली गई 4 लोगों की जान, जिसका गिरा हेलमेट उसे खरोंच तक नहीं आई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए