नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 16 साल के लड़के ने फंसी के फंंदे पर लटककर खुदखुशी कर ली है। क्योंकि बेटे ने मोबाइल के चक्कर में पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना ही बंद कर दिया था। इस कारण माता पिता ने उसे डांट दिया था। जिसके बाद उसने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मोबाइल की लत से परेशान माता पिता
घटना नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव भंगेल की है। मृतक अभिषेक की उम्र महज 16 साल थी। वह पढ़ाई की जगह दिन रात मोबाइल में लगा रहता था। इस कारण माता पिता को बच्चे के भविष्य की चिंता होने लगी थी। इस कारण उन्होंने उसे डांटने के साथ ही मोबाइल छीन लिया था। बस यही बात बेटे को इतनी बुरी लगी कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। अभिषेक ने बुधवार देर रात अपने कमरे में जाकर सुसाइड किया था।
आप भी बरतें सावधानी
आप भी अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं। तो शुरू से ही बच्चों को मोबाइल नहीं दें। चूंकि शुरुआत में तो पैरेंट्स बच्चों को मोबाइल थमा देते हैं। लेकिन जब उन्हें उसकी लत लग जाती है। तो परेशान हो जाते हैं। क्योंकि वह मोबाइल के चक्कर में पढ़ाई लिखाई तक छोड़ देता है, फिर उसे डांटने पर वह गलत कदम उठा लेता है।
प्रदेश में कई हादसे
मोबाइल के चक्कर में बेटे के सुसाइड करने की ये घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश में कई केस हो चुके हैं। जिसमें माता पिता के डांटने या मोबाइल छीनने के बाद बच्चों ने गलत कदम उठाया है। हालही एमपी के जबलपुर में भी एक 14 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया था। चूंकि आजकल माता पिता नौकरी के सिलसिले में बिजी रहते हैं। इस कारण वे शुरुआत में उन्हें संभालने की झंझट से मुक्ति पाने के लिए मोबाइल थमा देते हैं। ताकि वह परेशान नहीं करे, लेकिन यही बात बाद में परेशानी का कारण बन जाती है।
यह भी पढ़ें : हेलमेट गिरा और चली गई 4 लोगों की जान, जिसका गिरा हेलमेट उसे खरोंच तक नहीं आई