लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में प्रेमिका और दोस्तों के द्वारा धमकाने का आरोप लगाया गया है।
लखनऊ: मोहनलालगंज कस्बे के उत्तरगांव के एक बाग में युवक का फंदे से लटकता हुआ शव मिला। 24 वर्षीय युवक दिलीप कुमार का शव देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो सुसाइड नोट बरामद हुआ। मृतक की शादी तय हो चुकी थी और उसका तिलक 20 फरवरी को होना था। हालांकि इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है।
गर्लफ्रेंड और दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से था परेशान
इस मामले की पड़ताल के बाद खुलासा हुआ कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दी। दिलीप को दुष्कर्म को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूली जाती थी। युवक की सगाई 5 दिन पहले ही हुई थी। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने जानकारी दी कि बिजनौर के शिवगुलामखेड़ा गांव निवासी दिलीप के पिता भंडारी लाल की तहरीर पर गर्लफ्रेंड सोनम और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने, धमकाने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है। भंडारी लाल ने जानकारी दी कि उनका बड़ा बेटा दिलीप कुमार बढ़ई था।
'मजबूरी ने उठाना पड़ा कदम'
दिलीप सरोजनीनगर में काम करने की बात कहकर निकला था। कुछ ही देर बाद उसका शव मोहनलालगंज के उत्तरगांव के पास फंदे से लटकता मिला। आम के बाग में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की पैंट की जेब से मोबाइल, पर्स व पिछली जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में दिलीप ने लिखा कि गर्लफ्रेंड ने उसे जाल में फंसाया। उसकी 3 सहेलियां और 3 अन्य पुरुष दोस्तों ने ब्लैकमेल करना शुरू किया। पांच माह से रकम वसूली जा रही थी। इसी के साथ धमकियां भी मिल रही थीं कि शादी नहीं करने देंगे। सुसाइड नोट में लिखा गया कि दुष्कर्म के केस में जेल भिजवाया जाएगा। सभी ने गैंग बना रखा था और उसी के चलते मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है।
गोरखपुर: घर से निकल रहा था धुआं, दरवाजा तोड़कर देखा तो एक ही बेड पर पड़े थे 4 शव