शादी में घुसे तेंदुए को अखिलेश ने क्यों बताया- ओवरसाइज बिल्ला

Published : Feb 13, 2025, 02:22 PM IST
akhilesh yadav

सार

Lucknow News: लखनऊ के एक विवाह समारोह में तेंदुआ घुस आया जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई। अखिलेश यादव ने इस घटना पर योगी सरकार पर निशाना साधा।

Lucknow News: लखनऊ में एक विवाहोत्सव के दौरान अचानक तेंदुआ घुस आया जिससे लॉन में अफरातफरी मच गई। दहशत में लोग नाश्ते-खाने की प्लेट फेंककर मेजों के नीचे और पंडालों के पीछे छिप गए। शादी के पलों को कैमरे में कैद कर रहा फोटोग्राफर इतना डर गया कि उसने लॉन की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ की एक शादी में घुसा तेंदुआ

रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस टीम पर भी तेंदुए ने हमला बोल दिया, इसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुआ लॉन में छिपा रहा जिसके कारण शादी की रस्में बीच में ही रोकनी पड़ी। बुधवार को देर रात तेंदुआ पकड़ा गया जिसके बाद शादी की सारी रस्में पूरी कराई गई। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में शादी समारोह में घुसे तेंदुए के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या और अब जंगली जानवरों के शहर में घूमने को लेकर तंज कसा।

 

 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार भी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है। वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला। लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया है।’

यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार बागपत में बनाएगी औद्योगिक कॉरिडोर, सीएम योगी ने किया ऐलान

‘तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रख देगी सरकार’

इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।'

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा