लखनऊ: बवाल मचाया! केक काटने के लिए 50 काली कारों की लगाई लाइन! फिर चलाई गोलियां

Published : Jan 14, 2025, 10:22 AM IST
lucknow birthday party violence 50 cars arajakta police action viral video

सार

लखनऊ में हाईवे पर बर्थडे पार्टी के दौरान युवकों ने काली गाड़ियों पर हुल्लड़बाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायरिंग और आतिशबाजी भी हुई। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ, 14 जनवरी। लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे पर सोमवार रात को एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक काली लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। इस पार्टी में बर्थडे के नाम पर अराजकता का माहौल था। गाड़ियों के बोनट पर केक काटे गए और गाड़ियों की छतों पर युवकों ने हाईवोल्टेज साउंड के साथ गीतों पर हुल्लड़बाजी की। इस दौरान तेज आवाज में भोजपुरी गाने भी बजाए जा रहे थे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन युवकों ने पार्टी के दौरान फायरिंग और आतिशबाजी भी की और विरोध करने पर उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें : बधाई! लखनऊ में बनेगा एक और फोरलेन फ्लाईओवर, शहीद पथ पर जाम की टेंशन खत्म!

पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो दो आरोपितों की पहचान की गई। शमशेर अंसारी और सुमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उन्हें नहीं पता था कि किसका बर्थडे था, वे केवल अपने साथी के साथ गए थे।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपितों की पहचान वीडियो फुटेज से की जा रही है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि वीडियो में उत्पात मचाने वालों की संख्या 80 से अधिक दिखाई दे रही है।

सुरक्षा प्रबंध और पुलिस की सतर्कता

पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी सख्त कार्रवाई का संकेत दिया और कहा कि गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध! 2 महिलाओं ने उठाया रूह कंपा देने वाला कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर